कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियो देशभक्ति गीत शौर्य और बलिदान की प्रेरणा से भरा हुआ है। यह गीत हमें हमारे वीर सपूतों के अदम्य साहस और देश के लिए समर्पण की भावना को याद दिलाता है। आइए, इस गीत के माध्यम से हम अपने देश के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।
Kar Chale Hum Fida Jaan-O-Tan Sathiyo
कर चले हम फ़िदा।
जान-ओ-तन साथियो,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।।
सांस थमती गई,
नब्ज जमती गई।
फिर भी बढ़ते कदम,
को ना रुकने दिया,
कट गये सर हमारे तो,।
कुछ ग़म नही,
सर हिमालय का हमने,
न झुकने दिया
मरते मरते रहा।
बाँकपन साथीयों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।।
जिन्दा रहने के मौसम,
बहुत हैं मगर,
जान देने की रुत।
रोज आती नही,
हुस्न और इश्क दोनो,
को रुसवा करे।
वो जवानी जो खूँ में,
नहाती नही,
बाँध लो अपने सर पर।
कफ़न साथीयों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।।
राह कुर्बानियों की ना,
वीरान हो,
तुम सजाते ही रहना।
नये काफ़िले,
फ़तह का जश्न,
इस जश्न के बाद है,
जिन्दगी मौत से।
मिल रही है गले,
आज धरती बनी है,
दुल्हन साथीयों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।।
खेंच दो अपने खूँ से,
जमीं पर लकीर,
इस तरफ आने पाये ना।
रावण कोई,
तोड़ दो हाथ अगर,
हाथ उठने लगे,
छूने पाये ना सीता का।
दामन कोई,
राम भी तुम तुम्हीं,
लक्ष्मण साथीयों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।।
कर चले हम फ़िदा।
जान-ओ-तन साथियो,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।।
बलिदान और देशभक्ति की मिसाल प्रस्तुत करता यह गीत कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियो हमें देश के प्रति गर्व और सम्मान की भावना से भर देता है। इसी कड़ी में आप वतन के सिवा कुछ ना चाहत करेंगे – देशभक्ति गीत, आजादी दिवस है आया हर घर पे तिरंगा लहराया लिरिक्स , मेरे वतन देंगे हर क़ुरबानी तेरे लिए मेरे वतन लिरिक्स सकते नहीं को भी पढ़ सकते हैं, जो हमारे देश प्रेम को और गहरा करते हैं।