सबका साथ है सबका विकास फिर से बने मोदी सरकार

सबका साथ है सबका विकास फिर से बने मोदी सरकार भजन आज के युग में विकास और एकता की भावना को प्रोत्साहित करता है। यह गीत देश के बेहतर भविष्य और सामूहिक प्रगति की आशा को दर्शाता है। आइए, इस भजन के माध्यम से हम देश के समृद्धि और समरसता के लिए अपने सहयोग को बढ़ाएं।

Sabaka Sath Hai Sabaka Vikash Hai Phir Se Bane Modi Sarkar

दोहा
दुनिया में सब जानते,
हिन्दुस्तान का नाम,
विश्व गुरू फिर से बने,
ये मोदी के अरमान।।

सबका साथ है सबका विकास,
फिर से बने मोदी सरकार।
आवो सब मिल कसमें खाएं,
सबको सच्चाई बतलाए,
विश्व गुरू भारत को बनाए।
फिर मोदी सरकार को लाए,
करना करना है ऐसा कोई काम।

बढेगा जिससे हिन्दुस्तान का नाम,
सबका साथ हैं सबका विकास,
फिर से मोदी सरकार हो।।

मान सम्मान बढाया देश का,
दुनिया करे सलाम,
मान सम्मान बढाया देश का।

दुनिया करे सलाम,
देश की रक्षा और सुरक्षा,
सबसे पहला काम,
देश की रक्षा और सुरक्षा।
सबसे पहला काम,
देशद्रोही ओर पत्थरबाजों हो,
देशद्रोही ओर पत्थरबाजों,
पर कसदी है लगाम।
करना करना है ऐसा कोई काम,
बढेगा जिससे हिन्दुस्तान का नाम,
सबका साथ हैं सबका विकास,
फिर से मोदी सरकार हो।।

भूला फर्ज पडोसी का वो,
आतंक है फैलाएं,
भूला फर्ज पडोसी का वो।
आतंक है फैलाएं,
आतंकी घुसपैठी भेजे,
हमले है करवाए,
आतंकी घुसपैठी भेजे।
हमले है करवाए,
पुलवामा का बदला लेकर हो,
घर में घुसकर मारा ऐसे।
तोड दिया गुमान,
करना करना है ऐसा कोई काम,
बढेगा जिससे हिन्दुस्तान का नाम।
सबका साथ हैं सबका विकास,
फिर से मोदी सरकार हो।।

स्वच्छ भारत अभियान है सबका,
इसको आगे बढाओ,
स्वच्छ भारत अभियान है सबका।
इसको आगे बढाओ,
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,
सबको ये समझावो,
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।
सबको ये समझावो,
घर घर में शौचालय हो अब हो,
घर घर में शौचालय हो अब,
रखना सबको ध्यान,
करना करना है ऐसा कोई काम।
बढेगा जिससे हिन्दुस्तान का नाम,
सबका साथ हैं सबका विकास,
फिर से मोदी सरकार हो।।

देश की सेना के साहस को,
बार बार वंदन है,
देश की सेना के साहस को।
बार बार वंदन है,
वीर शहीदों के पूजनीय,
मात पिता धन्य धन्य है,
वीर शहीदों के पूजनीय।
मात पिता धन्य धन्य है.
पूरे हो अटल के सपने,
पूरे हो मोदी के सपने,
और अरमान,
करना करना है ऐसा कोई काम।
बढेगा जिससे हिन्दुस्तान का नाम,
सबका साथ हैं सबका विकास,
फिर से मोदी सरकार हो।।

सबका साथ है सबका विकास,
फिर से बने मोदी सरकार हो।
आवो सब मिल कसमें खाएं,
सबको सच्चाई बतलाए,
विश्व गुरू भारत को बनाए।
फिर मोदी सरकार को लाए,
करना करना है ऐसा कोई काम,
बढेगा जिससे हिन्दुस्तान का नाम।
सबका साथ हैं सबका विकास,
फिर से मोदी सरकार हो।।

देश के विकास और एकता की मिसाल यह भजन सबका साथ है सबका विकास फिर से बने मोदी सरकार हमें देश की प्रगति में अपना योगदान देने की प्रेरणा देता है। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए आप आजादी दिवस है आया हर घर पे तिरंगा लहराया लिरिक्स, मेरे वतन देंगे हर क़ुरबानी तेरे लिए मेरे वतन लिरिक्स, मेरा देश फूल सा महके देशभक्ति गीत लिरिक्स को भी पढ़ सकते हैं, जो देश प्रेम और विकास की भावना को और सशक्त बनाते हैं।

Share

Leave a comment