देर ना हो जाये भजन हनुमान जी लिरिक्स

देर ना हो जाये हनुमान जी भजन के माध्यम से हम श्री हनुमान जी के आशीर्वाद और उनकी असीम शक्ति को महसूस करते हैं। यह भजन हमें याद दिलाता है कि हर मुश्किल में उनका साथ हमारे साथ होता है और हम उनके चरणों में शरण लेकर अपने सभी दुखों से मुक्ति पा सकते हैं। हनुमान जी की महिमा का गान हमें जीवन में सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

Der Na Ho Jaye Bhajan Hanuman Ji

देर ना हो जाये भजन,
​कब आओगे…
कब आओगे,
लखन की जान चली जायेगी,…
क्या तब आओगे।
देर ना हो जाये,
कहि देर ना हो जाये,
आजा रे राम ये तुमको बुलाये।।

तुम्हारी देरि का कारण…
बलि सब पुछते हैं,
आसमां कि तरफ़…
उठा के नजर देख्ते हे,
देर ना हो जाये कहि,
देर ना हो जाये।।

मुर्छित हो गये हे केवट हमारे,
दुख के सागर से नैय्या बचा रे…
छुट गये हे देखो हमसे किनारे ,
कश्ति हमुनत हे तेरे हवाले…
तुने करदी जो देरी,
तकदीर मेरी सो जाएगी,
जल्दि से आजा बलि…
देर हो जायेगी,
देर ना हो जाये कहि,
देर ना हो जाये।।

चन्दा कि कसम हे तुझे,
तारो कि कसम हे…
आंसू बहा रहि उन्हि,
आखो कि कसम हे,
दिल से जो हे निकलि…
उन्हि आहो कि कसम हे,
आजा के तुझे लखन के,
प्राणो कि कसम हे…
देर ना हो जाये कहि,
देर ना हो जाये।।

देर ना हो जाये भजन,
​कब आओगे…
कब आओगे,
लखन की जान चली जायेगी,
क्या तब आओगे।
देर ना हो जाये,
कहि देर ना हो जाये,
आजा रे राम ये तुमको बुलाये।।

हनुमान जी की भक्ति और उनकी असीम शक्ति के साथ हम किसी भी कठिनाई का सामना कर सकते हैं। देर ना हो जाये हनुमान जी भजन हमें याद दिलाता है कि अगर हम सही समय पर हनुमान जी की शरण में जाते हैं, तो वे हमारे सभी दुखों का निवारण कर सकते हैं। जय श्री हनुमान! जय श्री राम!

Leave a comment