संकट मोचन नाम है बजरंग तुम्हारा भजन लिरिक्स

संकट मोचन नाम है बजरंग तुम्हारा भजन हनुमान जी की असीम शक्ति और उनकी कृपा को याद करते हुए है। यह भजन उनके भक्तों के लिए एक आस्था और विश्वास की प्रेरणा है, जिसमें वह अपने सभी संकटों से मुक्ति पाने की प्रार्थना करते हैं।

Sankat Mochan Naam Hai Bajrang Tumhara

संकट मोचन नाम है बजरंग तुम्हारा-बजरंग तुम्हारा।
उसकी विपदा टारी तूने, जिसने तुझे पुकारा,
संकट मोचन …

लंकपुरी मेँ जाकर पता सिया का लगाया।
बड़े बड़े असुरोँ को तूने मार गिराया,
फल खाये, बाग उजाड़े, अक्षय को मारा॥1॥
संकट मोचन …

लखन को मूर्छा आई रामचन्द्रजी घबराये।
गये उड़के लंका मेँ वैद्य सुषेन को लाये,
महल सहित उठाया लाकर वन मेँ उतारा॥2॥
संकट मोचन …

कहा वैद्यजी ने ये बूँटी संजीवन लानी है।
सूरज उगने से पहले लखन को पिलानी है,
हे पवनसुत करो तुम्हीँ काम ये हमारा॥3॥
संकट मोचन …

द्रोणागिरि जाके बाला तुरन्त औषधि लाये।
जाग उठे शेष अवतारी जब घोल पिलाये,
कहा राम ने बजरंग तू है प्रिय भ्रात हमारा॥4॥
संकट मोचन …

हे महावीर बलकारी रणधीर तुम हो।
भक्तोँ की बनाते बिगड़ी तकदीर तुम हो,
‘खेदड़’ पे कृपा दृष्टि रखना है दास तुम्हारा॥5॥
संकट मोचन …

संकट मोचन नाम है बजरंग तुम्हारा-बजरंग तुम्हारा।
उसकी विपदा टारी तूने, जिसने तुझे पुकारा,
संकट मोचन …

हनुमान जी के नाम में शक्ति है, जो हर संकट को हर लेता है। इस भजन के जरिए हम उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रार्थना करते हैं और उनका विश्वास रखते हुए जीवन के हर संकट को पार करने की उम्मीद रखते हैं। हनुमान जी की कृपा से ही हमारी ज़िंदगी की राह आसान होती है।

Leave a comment