सब मंगलमय कर देते हैं दक्षिणमुख के हनुमान प्रभु लिरिक्स

हनुमान जी की कृपा जिस पर होती है, उसके जीवन से सारे संकट दूर हो जाते हैं। सब मंगलमय कर देते हैं दक्षिणमुख के हनुमान प्रभु भजन में उनके दिव्य स्वरूप और संकटमोचन रूप का वर्णन किया गया है। दक्षिणमुखी हनुमान जी की आराधना से न केवल नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं, बल्कि जीवन में सुख-समृद्धि और शांति का वास भी होता है। यह भजन हमें उनकी महिमा और कृपा का अनुभव कराता है।

Sab Mangalmay kar dete Hain Dakshinmukhy Hanuman

सब मंगलमय कर देते हैं,
दक्षिणमुख के हनुमान प्रभु
हर बिगड़े काम बनाते हैं,
दक्षिणमुख के हनुमान प्रभु।।

जो काम कोई ना कर सकता,
ऐसे ही कितने काम किए
ऐसे ही कितने काम किए,
सौ योजन की लंबी दूरी को
एक छलाँग मैं पार किए,
एक छलाँग मैं पार किए
मुश्किल को सरल बनाते हैं,
दक्षिणमुख के हनुमान प्रभु
मुश्किल को सरल बनाते हैं,
दक्षिणमुख के हनुमान प्रभु
सब मंगलमय कर देते है,
दक्षिणमुख के हनुमान प्रभु।।

दक्षिण मैं जाकर के बजरंग,
श्री राम का पूरा काम किया
श्री राम का पूरा काम किया,
माँ सीता ने फिर इसीलिए
हनुमत को था वरदान दिया,
हनुमत को था वरदान दिया
सियाराम के मन को भाते हैं,
दक्षिणमुख के हनुमान प्रभु
सियाराम के मन को भाते हैं,
दक्षिणमुख के हनुमान प्रभु
सब मंगलमय कर देते है,
दक्षिणमुख के हनुमान प्रभु।।

हर दिशा की महिमा अलग अलग,
हर दिशा की महिमा है न्यारी
हर दिशा की महिमा है न्यारी ,
पर दक्षिणमुख के बजरंग पे
हो जाए निरंजन बलिहारी,
हो जाए निरंजन बलिहारी
शनिदेव से मुक्त करते हैं,
दक्षिण मुख के हनुमान प्रभु
शनिदेव से मुक्त करते हैं,
दक्षिण मुख के हनुमान प्रभु
सब मंगलमय कर देते है,
दक्षिणमुख के हनुमान प्रभु।।

सब मंगलमय कर देते हैं,
दक्षिणमुख के हनुमान प्रभु
हर बिगड़े काम बनाते हैं,
दक्षिणमुख के हनुमान प्रभु।।

हनुमान जी की भक्ति हमें हर संकट से उबारती है और जीवन में मंगलमय ऊर्जा का संचार करती है। अगर आपको यह भजन प्रेरणादायक लगा, तो कैसा करिश्मा तूने ये हनुमान कर दिया भजन भी अवश्य सुनें, जो उनकी अनंत कृपा और चमत्कारों की महिमा का गुणगान करता है।

Leave a comment