लाला मईया अंजनी का श्री राम का दीवाना है लिरिक्स

लाला मईया अंजनी का श्री राम का दीवाना है भजन भगवान हनुमान की असीम भक्ति और उनका राम के प्रति अटूट प्रेम दर्शाता है। इस भजन में हनुमान जी को अंजनी माता का प्यारा और श्री राम का परम भक्त बताया गया है, जो हर समय राम के नाम का जाप करते रहते हैं। यह भजन उनकी अडिग भक्ति और भगवान राम के प्रति पूर्ण समर्पण को स्पष्ट रूप से दर्शाता है, जो हनुमान जी के जीवन का असली उद्देश्य था।

Lala Maiya Anjani Ka Shri Ram Ka Deewana

लाला मईया अंजनी का,
श्री राम का दीवाना है,
राम जी के चरणों में
बस इनका ठिकाना है,
लाला मईया अंजनी का।।

राम राम जपता जो,
लगता इन्हें प्यारा है
राम भक्तो का ये,
कलयुग में सहारा है
राम राम जपना तुम,
राम राम जपना तुम
हनुमत को जो पाना है,
लाला मैया अंजनी का
श्री राम का दीवाना है,
लाला मैया अंजनी का।।

पुरे श्री राम जी के,
सगरे ही काज किये
सिने से लगाए श्री राम,
हनुमत का मान किए
बोले प्यारे हनुमत तुम,
बोले प्यारे हनुमत तुम
भाई भरत समाना है,
लाला मैया अंजनी का
श्री राम का दीवाना है,
लाला मैया अंजनी का।।

राम जी की भक्ति में,
झूम झूम नाचे है
नाच नाच राम जी को,
हनुमत मनाते है
राम जी का कीर्तन भजन,
राम जी का कीर्तन भजन
मेरे हनुमत को गाना है,
लाला मैया अंजनी का
श्री राम का दीवाना है,
लाला मैया अंजनी का।।

बीच सभा में विभिषण,
मजाक उड़ाया है
चिर के सीना सिया राम,
का दर्शन कराया है
तुम्हरी राम भक्ति को,
तुम्हरी राम भक्ति को
सारी दुनिया ने माना है,
लाला मैया अंजनी का
श्री राम का दीवाना है,
लाला मैया अंजनी का।।

लाला मईया अंजनी का,
श्री राम का दीवाना है,
राम जी के चरणों में
बस इनका ठिकाना है,
लाला मईया अंजनी का।।

यह भजन हमें यह सिखाता है कि जब हम किसी भी कार्य को पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ करते हैं, तो भगवान हमारे साथ होते हैं और हमें हर कठिनाई से बाहर निकालते हैं। हनुमान जी की तरह अगर हम राम के प्रति पूरी निष्ठा और प्रेम रखते हैं, तो हमारी हर मुश्किल हल हो जाती है। हनुमान जी के प्रति हमारी श्रद्धा और भक्ति से हमें जीवन में शांति, सुख और समृद्धि प्राप्त होती है। जय श्रीराम! जय बजरंगबली!

Leave a comment