आज नहीं तो कल राम मिलेंगे मेरा ये ही दावा है भजन लिरिक्स

आज नहीं तो कल राम मिलेंगे मेरा ये ही दावा है भजन भगवान श्रीराम के दर्शन और उनके साथ आत्मीय जुड़ाव की आशा को व्यक्त करता है। इसमें भक्ति का वह संदेश है कि हर भक्त, चाहे वह कितनी भी कठिनाइयों से गुजर रहा हो, यदि भगवान पर श्रद्धा और विश्वास बनाए रखे, तो एक दिन प्रभु राम से अवश्य मिलेगा। यह भजन हमें अपने जीवन में धैर्य रखने और प्रभु के प्रति अडिग विश्वास बनाए रखने की प्रेरणा देता है। पढ़ें इस भजन को और महसूस करें कि एक न एक दिन प्रभु राम अपने भक्तों को मिलते जरूर हैं।

Aaj Nahi to Yal Ram Milenge Mera Ye hi Dawa hai

आज नहीं तो कल राम मिलेंगे,
मेरा ये ही दावा है
तेरे सब दुख दर्द मिटेंगे,
ये भी मेरा दावा है।।

जिस ने पाई शरण प्रभु की,
उस को कौन सतायेगा
जिसकी डोर संभाली उसने,
कैसे धोका खायेगा
वो तेरी पतवार बनेंगे,
ये भी मेरा दावा है
आज नही तो कल राम मिलेंगे,
मेरा ये ही दावा है
तेरे सब दुख दर्द मिटेंगे,
ये भी मेरा दावा है।।

ध्रुव प्रहलाद भक्त शबरी ने,
हरी से लगन लगाई थी
कलयुग में वृषभान दुलारी,
मीरा बनकर आई थी
सुबह नहीं तो शाम मिलेंगे,
ये भी मेरा दावा है
आज नही तो कल राम मिलेंगे,
मेरा ये ही दावा है
तेरे सब दुख दर्द मिटेंगे,
ये भी मेरा दावा है।।

आज नहीं तो कल राम मिलेंगे,
मेरा ये ही दावा है
तेरे सब दुख दर्द मिटेंगे,
ये भी मेरा दावा है।।

आज नहीं तो कल राम मिलेंगे मेरा ये ही दावा है भजन, भक्तों के लिए आशा और विश्वास का प्रतीक है। यह भजन यह संदेश देता है कि प्रभु राम कभी अपने भक्तों को अकेला नहीं छोड़ते। राम नाम का प्याला प्यारे पि ले सुबहो शाम, राम सिया राम से नयनाभिरामा से कह देना मेरा प्रणाम, राम से बड़ा राम का नाम और राम के भजन बिना लग है ना पार भजनों के माध्यम से और भी अधिक प्रभु के दर्शन प्राप्त करें। जय श्रीराम!

Leave a comment