बनाएंगे मंदिर कसम तुम्हारी राम भजन लिरिक्स

भगवान श्री राम के प्रति श्रद्धा और प्रेम अनंत है, और जब भक्ति सच्ची होती है, तो हर संकल्प भी दृढ़ हो जाता है। बनाएंगे मंदिर कसम तुम्हारी राम भजन हमें श्री राम के प्रति अपनी अटूट आस्था और समर्पण का एहसास कराता है। यह भजन न केवल हमारी आस्था को प्रकट करता है बल्कि हमें राम मंदिर की महिमा से भी जोड़ता है।

Banayenge Mandir Kasam Tumhari Ram

बनाएंगे मंदिर
कसम तुम्हारी राम,
प्राण से प्यारा है
अवधपुरी का धाम,
बनायेंगे मंदिर।।

सपना ये पूरा करके रहेंगे
हमने है मन में ठाना,
हर हद को हम पार करेंगे
देखेगा ये ज़माना,
हम तेरे है दीवाने
आये जलवा दिखाने,
मिटने ना देंगे तेरा नाम
बनायेंगे मंदिर,
कसम तुम्हारी राम,
बनायेंगे मंदिर।।

नस नस में जो खून बहे है
खून तुम्हारे नाम का,
हिन्दू धरम का बच्चा बच्चा
प्रभु तुम्हारे काम का,
अब हमे नहीं होश
भरा दिल में है जोश,
चाहे कुछ भी हो अंजाम
बनायेंगे मंदिर,
कसम तुम्हारी राम,
बनायेंगे मंदिर।।

जब तक मंदिर बने ना तेरा
चैन से ना बैठेंगे,
गोली खंजर कुछ भी चले
हम सीने पर झेलेंगे,
हम सच्चे तेरे भक्त
बड़े इरादों के सख्त,
ये पूरण कर काम
बनायेंगे मंदिर,
कसम तुम्हारी राम,
बनायेंगे मंदिर।।

मर्यादा पुरुषोत्तम राम
मर्यादा से होंगे काम,
हम है दीवाने राम के
रामजी की टोली चली,
बोले बजरंगबली
भक्त अयोध्या धाम के
रामजी का मंदिर बने
खुशियों के दीप जले,
होंगे नहीं नाकाम
बनायेंगे मंदिर,
कसम तुम्हारी राम,
बनायेंगे मंदिर।।

बढ़ते कदम अब
रोकेंगे नहीं हम,
पूरा करेंगे काम हम
मंदिर बनाये हम,
सबको दिखाए हम
चाहे निकल जाए दम,
राम जी के मतवाले
छाटेंगे अँधेरे काले,
करेंगे नहीं आराम
बनायेंगे मंदिर,
कसम तुम्हारी राम,
बनायेंगे मंदिर।।

बनाएंगे मंदिर
कसम तुम्हारी राम,
प्राण से प्यारा है
अवधपुरी का धाम,
बनायेंगे मंदिर।।

श्री राम की भक्ति में जो रम गया, उसका जीवन धन्य हो जाता है। यह भजन हमें प्रभु के प्रति प्रेम और उनकी असीम कृपा को अनुभव करने का अवसर देता है। यदि यह भजन आपके हृदय को छू गया, तो श्री राम जी का मंदिर बनाएंगे, अवध में आए हैं रघुराई और जगमग हुई अयोध्या नगरी जैसे अन्य भजनों को भी अवश्य पढ़ें और राम भक्ति में डूब जाएं। जय श्री राम! 🚩🙏

Leave a comment