अगर राघव के चरणों में जगह थोड़ी सी मिल जाये लिरिक्स

भक्त के जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य यही होता है कि उसे प्रभु श्रीराम के चरणों में स्थान मिल जाए। अगर राघव के चरणों में जगह थोड़ी सी मिल जाए भजन इसी अनन्य भक्ति और समर्पण की भावना को व्यक्त करता है। जब मन राम के चरणों की शरण में आ जाता है, तब यह संसार तुच्छ प्रतीत होता है, और केवल प्रभु की कृपा ही सबसे बड़ी निधि लगती है। आइए, इस भजन के माध्यम से हम भी प्रभु राम की चरण वंदना करें और उनके प्रेम में डूब जाएं।

Agar Raghav ke Charano Mein Jagah Thodi Si mil jaaye

अगर राघव के चरणों में,
जगह थोड़ी सी मिल जाये
तो संभव है मेरा जीवन,
ये सारा ही बदल जाये।।

कई जन्मों से मैली है,
मेरी ये नूर सी चादर
उठाये अब नही उठती,
मेरी पापों की ये गागर
लगादो हाथ थोड़ा जो,
वजन इसका बदल जाये
अगर राघव के चरणों मे,
जगह थोड़ी सी मिल जाये।।

मैं पापी हूँ बड़ा ऐसा,
कभी मंदिर नही आया
भजन राघव तुम्हारे नाम का,
एक भी नही गया
तू चाहे तो दया सागर में,
मेरे पाप सब धूल जाएं
अगर राघव के चरणों मे,
जगह थोड़ी सी मिल जाये।।

ये सांसे आखिरी जीवन की,
न जाने कब ये ढल जाएं
ये सारे रास्ते जीवन के,
जाने कब बदल जाएं
न करना देर कि राजेन्द्र का,
सब कुछ ही छल जाए
अगर राघव के चरणों मे,
जगह थोड़ी सी मिल जाये।।

अगर राघव के चरणों में,
जगह थोड़ी सी मिल जाये
तो संभव है मेरा जीवन,
ये सारा ही बदल जाये।।

श्रीराम के चरणों की धूल भी जीवन को धन्य बना देती है, और जो उनके शरणागत हो जाता है, उसका उद्धार निश्चित है। अगर राघव के चरणों में जगह थोड़ी सी मिल जाए भजन हमें भक्ति का वही अनुपम रस प्रदान करता है। प्रभु राम की महिमा को और गहराई से अनुभव करने के लिए राम बिना कुछ भाया ना, राम नाम का जप लूं राम, श्रीरामचंद्र कृपालु भज मन, जिनके मन में बसे श्रीराम भजनों को भी पढ़ें और श्रीराम की भक्ति में लीन हो जाएं। जय श्रीराम! 🙏🚩

Leave a comment