ओ शंकर भोले जपती मैं तुमको हरदम भजन भोलेनाथ की भक्ति में डूबे भक्तों की भावना को दर्शाता है। जब एक सच्चा भक्त महादेव का नाम हर पल जपता है, तो उसका जीवन सुखमय और कल्याणकारी बन जाता है। इस भजन के माध्यम से हम शिव की असीम कृपा और उनके नाम स्मरण की महिमा को महसूस कर सकते हैं। इसे करने से मन को शांति और आत्मा को सच्ची शरण मिलती है।
Vo Shankar Bhole Japati Main Tumko Hardam Bhajan Lyrics
ओ शंकर भोले।
जपती मैं तुमको हरदम,
दें दो सुन्दर कोई जतन।
जिससे फिर मिल जायें हम,
ओ शंकर भोलें।।
त्रेता युग में भूल हुई थी।
जाँचा था रामजी को,
त्रेता युग में भूल हुई थी।
जाँचा था रामजी को,
रूप सीता का लिया।
त्यागे मुझको ही शिवा,
ऐसे बीता मेरा वो जनम।
ओ शंकर भोलें।।
दक्ष पिता जब बने घमंडी।
भूले सती अरु शिव को,
दक्ष पिता जब बने घमंडी।
भूले सती अरु शिव को,
जब मैं वेदी को चली।
सबमें आयी खलबली,
जला अग्नी में मेरा बदन,
ओ शंकर भोलें।।
पारवती के रूप में जन्मी,
आऊँगी तेरे ही आँगन।
पारवती के रूप में जन्मी,
आऊँगी तेरे ही आँगन।
तेरी पूजा मैं करूँ,
काम दूजा न करूँ।
तुझपे वारूंगी अपना ये तन,
ओ शंकर भोलें।।
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर,
आये शंभु बराती।
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर,
आये शंभु बराती।
ताने लोगों से मिले,
वर जोगी से मिले।
सारे संसार के भगवन हो,
ओ शंकर भोलें।।
ओ शंकर भोले,
जपती मैं तुमको हरदम।
दें दो सुन्दर कोई जतन,
जिससे फिर मिल जायें हम।
ओ शंकर भोलें।।
महादेव की भक्ति में लीन रहना ही जीवन का परम सुख है। उनका नाम जपने से सभी संकट दूर हो जाते हैं और शिव कृपा से हर कार्य सिद्ध होता है। शिव की महिमा को और अधिक गहराई से समझने के लिए भोलेनाथ तुम्हारा भोलापन , भोले ने जिसे चाहा मस्ताना बना डाला , जो शिव भोले की भक्ति में रम जाएगा , और भोले के हाथों में है भक्तों की डोर जैसे अन्य शिव भजनों को भी करें और शिव चरणों में अपना जीवन समर्पित करें। 🚩🔱

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके। View Profile 🚩 जय श्री राम 🚩