भगवान गणेश जी भक्तों के स्नेही और कृपालु देवता हैं, जो सच्चे मन से उन्हें पुकारने वालों पर अपनी अपार कृपा बरसाते हैं। ओ मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे भजन भी इसी प्रेम और श्रद्धा को व्यक्त करता है। इस भजन के भावपूर्ण शब्द भक्तों के मन में बप्पा के प्रति और अधिक स्नेह और भक्ति की भावना जागृत करते हैं, जिससे उनकी कृपा का एहसास और गहरा हो जाता है।
Vo Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare
श्लोक –
विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय,
लम्बोदराय सकलाय जगत हिताय,
नागाननाय श्रुतियज्ञभूषिताय,
गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते।
दोहा – सुंडाला दुःख भंजना,
सदा जो बालक वेश,
सारों पहले सुमरिएं,
श्री गवरी नंद गणेश।
ओ मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की आँखों के तारे,
देवा सभा बीच में आ जाना_आ जाना,
मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे।1।
तेरी काया कँचन कँचन,
किरणों का है जिसमे बसेरा,
बाबा सूंड-सुंडाली मूरत,
तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा,
तेरी महिमा अपरंपार, तुमको पूजे ये संसार,
प्रभु अमृत रस बरसा जाना_आ जाना,
मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे।2।
देवा भजन तुम्हारे गायें,
सबसे पहले हम तुमको मनायें,
धुप दीपो की ज्योति जलायें,
मन-मंदिर मे झांकी सजायें,
मेरे बाबा गणराज, दे दो भक्ति का तुम दान,
प्रभु नैया पार लगा जाना_आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे।3।
मेरे विघ्न विनाशक देवा,
सबसे पहले करें तेरी सेवा,
सारे जग मे है आनंद छाया,
बोलो जय-जय गजानंद देवा,
बाजे सुर और ताल, तेरा गुण गाये संसार
घुँघरु की खनक खनका जाना_आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे।4।
मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की आँखों के तारे,
देवा सभा बीच में आ जाना_आ जाना,
मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे।5।
गणपति बप्पा अपने भक्तों के सच्चे प्रेम का आदर करते हैं और उनके जीवन को मंगलमय बनाते हैं। ओ मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे भजन हमें उनकी भक्ति में रमने और उनके प्रति अपना समर्पण प्रकट करने की प्रेरणा देता है। अगर आप गणेश जी के और भी भजनों का आनंद लेना चाहते हैं, तो जय गणेश जय महादेवा, गजानंद नाव मेरी पड़ी मझधार है, गौरी के नंदा गजानन, गौरी के नंदा, विनायक दया करो, मैं तो जपु सदा तेरा नाम जैसे भजनों को भी पढ़ें और गणपति बप्पा की भक्ति में लीन हों।

मैं रोहन पंडित, एक श्रद्धालु और हरिद्वार के एक शिव मंदिर में पुजारी हूँ। मैं भक्तों को आरती, मंत्र, चालीसा, स्तोत्र और भजनों की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करता हूँ, साथ ही उन्हें पीडीएफ में उपलब्ध कराता हूँ। View Profile 🙏🚩