भगवान गणेश भक्तों की हर पुकार पर कृपा बरसाते हैं और विघ्नों को हरकर मंगलकारी आशीर्वाद प्रदान करते हैं। भक्तो के द्वार पधारो प्यारे गौरी के ललन भजन में बप्पा से प्रार्थना की गई है कि वे अपने भक्तों के द्वार पर पधारें और अपनी कृपा से जीवन को शुभता से भर दें। यह भजन श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण है, जो हमें गणेश जी के प्रति समर्पण की भावना से जोड़ता है।
Bhakto Ke Dwar Padharo Pyare Gauri Ke Lalan
भक्तो के द्वार पधारो,
प्यारे गौरी के ललन,
हर बिगड़े काज सवारों,
प्यारे गौरी के ललन,
गौरी के ललन,
महामाई के ललन,
भोलेनाथ के ललन,
भक्तो के द्वार पधारो,
प्यारे गौरी के ललन।1।
भाँति भाँती के फूल मँगाए,
मंडप द्वार सजाए है,
श्रद्धा भक्ति और लगन से,
अंगना चौक पुराए है,
धुप दिप से महक उठे,
भक्तो के घर आँगन,
भक्तों के द्वार पधारो,
प्यारे गौरी के ललन।2।
पूजा थाल सजाई पावन,
घी के दिप जलाए है,
मेवा खीर मिठाई लाडू,
मोदक भोग बनाए है,
मूषक वाहन बैठ,
चले आओ गिरिजानंदन,
भक्तों के द्वार पधारो,
प्यारे गौरी के ललन।3।
ढोल मंजीरे झांझ बजा,
गुणगान तुम्हारे गाते है,
गौरी सूत गिरजेश पधारो,
जय जयकार लगाते है,
भक्तो में गणराज आज,
बस लागि यही लगन,
भक्तों के द्वार पधारो,
प्यारे गौरी के ललन।4।
लम्बोदर गणपति द्वार पे,
भक्त जनो के आ जाओ,
बिगड़ी बात बनाओ,
सारे बिगड़े काज बना जाओ,
सदा ‘तिवारी’ कहे भक्ति में,
होकर यूँही मगन,
भक्तों के द्वार पधारो,
प्यारे गौरी के ललन।5।
भक्तो के द्वार पधारो,
प्यारे गौरी के ललन,
हर बिगड़े काज सवारों,
प्यारे गौरी के ललन,
गौरी के ललन,
महामाई के ललन,
भोलेनाथ के ललन,
भक्तो के द्वार पधारो,
प्यारे गौरी के ललन।6।
भगवान गणेश का स्मरण करने मात्र से जीवन के सभी विघ्न दूर हो जाते हैं और मन को असीम शांति प्राप्त होती है। भक्तो के द्वार पधारो प्यारे गौरी के ललन भजन का पाठ करने से गणपति बप्पा की अपार कृपा प्राप्त होती है। अगर आपको यह भजन भक्तिमय लगा, तो गौरा माँ के लाल तेरी जय होवे, गणपति आयो बापा रिद्धि सिद्धि लायो, लाल माँ गौरी के लाल शिव शंकर के घर में पधारो आज” और गजानंद दाता करू मैं प्रणाम जैसे अन्य गणेश भजनों का पाठ भी अवश्य करें और गणपति बप्पा की महिमा का गुणगान करें।

मैं रोहन पंडित, एक श्रद्धालु और हरिद्वार के एक शिव मंदिर में पुजारी हूँ। मैं भक्तों को आरती, मंत्र, चालीसा, स्तोत्र और भजनों की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करता हूँ, साथ ही उन्हें पीडीएफ में उपलब्ध कराता हूँ। View Profile 🙏🚩