गणपति जी गणेश नू मनाइये सारे काम रास होणगे हिंदी लिरिक्स

भगवान गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है, क्योंकि वे अपने भक्तों के जीवन से सभी कष्ट और बाधाओं को दूर कर उन्हें सफलता का मार्ग दिखाते हैं। गणपति जी गणेश नू मनाइये सारे काम रास होणगे भजन में यही भावना प्रकट होती है कि जब हम सच्चे मन से गणपति बप्पा की आराधना करते हैं, तो हमारे सभी कार्य शुभ और सफल होते हैं। आइए इस भक्तिमय भजन के माध्यम से गणराज का गुणगान करें और उनकी कृपा प्राप्त करें।

Ganpati Ji Ganesh Nu Manayeye Sare Kam Ras Honge

गणपति जी गणेश नू मनाइये,
सारे काम रास होणगे,
हर काम नाल पहला ही धियाइये,
सारे काम रास होणगे,
गणपति जी गणेश नू ध्याइये,
सारे काम रास होणगे,
सारे काम रास होणगे।1।

गौरा माँ दा मान है गणपत,
शिव जी दा वरदान है गणपत,
पेहला लड्डूवा दा भोग लगाइये,
सारे काम रास होणगे,
गणपति जी गणेश नू ध्याइये,
सारे काम रास होणगे।2।

गणपति वरगा देव ना दूजा,
सबतो पहले होणदि पूजा,
गजमुख जी गुण सारे गाइये,
सारे काम रास होणगे,
गणपति जी गणेश नू मनाईये,
सारे काम रास होणगे।3।

चमका मारे सोहणा वेशे,
कुण्डला वाले काले केशे,
धूल मत्थे नाल चरणा दी लाइये,
सारे काम रास होणगे,
गणपति जी गणेश नू मनाईये,
सारे काम रास होणगे।4।

गणपति जी गणेश नू मनाइये,
सारे काम रास होणगे,
हर काम नाल पहला ही धियाइये,
सारे काम रास होणगे,
गणपति जी गणेश नू ध्याइये,
सारे काम रास होणगे,
सारे काम रास होणगे।5।

गणेश जी की भक्ति करने से जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता प्राप्त होती है। यदि यह भजन आपके मन को भा गया हो, तो रिद्धि सिद्धि के दाता हो तुम गणपति, विघ्न विनाशक नाम है गणराज तुम्हारा, गणपति तुम सब गण के राजा पूरण करो हमारे काज और जय जय गौरी लाल तेरी जय होवे जैसे अन्य भजनों को भी अवश्य पढ़ें और गणपति बप्पा की कृपा प्राप्त करें। गणपति बप्पा मोरया!

Leave a comment