रिद्धि सिद्धि के दाता हो तुम गणपति भजन लिरिक्स

भगवान गणेश को रिद्धि-सिद्धि के दाता और समस्त विघ्नों के विनाशक के रूप में पूजा जाता है। उनकी कृपा से भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार होता है और सभी कार्य निर्विघ्न रूप से पूर्ण होते हैं। भजन रिद्धि सिद्धि के दाता हो तुम गणपति भगवान गणेश की महिमा और उनकी कृपा का सुंदर वर्णन करता है, जिसे गाकर हर भक्त बप्पा के चरणों में अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकता है।

Ridhhi Sidhhi Ke Data Ho Tum Ganpati

रिद्धि सिद्धि के दाता हो,
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सर को,
नमन कर दिया,
आँखे ऊपर उठी तेरे दर्शन हुए,
तेरे दर्शन ने जीवन,
सफल कर दिया,
रिद्धि सिद्धि के दाता हों,
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सर को,
नमन कर दिया।1।

विघ्न हरते हो,
तुम सारे संसार के,
तुमको जो भी पुकारे,
प्रभु प्यार से,
तुमको जो भी पुकारे,
देवा प्यार से,
सारे देवो में पहले,
ही पूजा तुम्हे,
आज देवो ने तुमको,
नमन कर दिया,
रिद्धि सिद्धि के दाता हों,
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सर को,
नमन कर दिया।2।

ज्ञान देने को तुम,
ज्ञानी हो मोरिया,
रोकी लक्षमण पे रखना,
सदा तुम दया,
तेरी कृपा कपूर पे,
है मोरिया,
जो ना माँगा था बापा,
वो तूने दे दिया,
रिद्धि सिद्धि के दाता हों,
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सर को,
नमन कर दिया।3।

रिद्धि सिद्धि के दाता हो,
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सर को,
नमन कर दिया,
आँखे ऊपर उठी तेरे दर्शन हुए,
तेरे दर्शन ने जीवन,
सफल कर दिया,
रिद्धि सिद्धि के दाता हों,
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सर को,
नमन कर दिया।4।

भगवान गणेश की आराधना करने से जीवन की सभी बाधाएँ दूर होती हैं और भक्तों को रिद्धि-सिद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यदि आपको यह भजन भक्तिरस से भर रहा है, तो गजानंद बेगा आओ साथ रिद्धि सिद्धि ने ल्याओ, जय गणपति वंदना गणेश जी भजन, शिव गौरी पुत्र गणेश प्रथम प्रणाम करो और गजानन कृपा बरसा दे श्री गणेश वंदना जैसे अन्य सुंदर भजनों को भी जरूर पढ़ें। गणपति बप्पा मोरया!

Leave a comment