तेरे दर की जगत में है महिमा सुनी श्री गणेश भजन

भगवान गणेश की महिमा संपूर्ण जगत में गूंजती है। उनके दरबार में जो भी श्रद्धा से शीश झुकाता है, उसके सारे कष्ट मिट जाते हैं और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है। भजन तेरे दर की जगत में है महिमा सुनी बप्पा की महिमा और उनकी कृपा का सुंदर वर्णन करता है। इस भजन के माध्यम से हम गणपति बप्पा की वंदना करते हैं और उनसे आशीर्वाद की कामना करते हैं।

Tere Dar Ki Jagt Me Hai Mahima Suni

तेरे दर की जगत में है महिमा सुनी,
द्वार से तेरे कोई न खाली गया,
जिसने जो माँगा तुमने उसे दे दिया,
द्वार से तेरे कोई न खाली गया।1।

रिद्धि सिद्ध के दाता कहे जग तुम्हे,
पूजता सबसे पहले है यह जग तुम्हे,
कोई कहता गजानन कोई गणपति,
गिरिजा छैया सभी के तू मन भा गया।2।

तेरे दर की जगत में हैं महिमा सुनी,
द्वार से तेरे कोई न खाली गया।3।

माता गौरा के तुम हो दुलारे प्रभू,
भोले बाबा के तुम तो हो प्यारे प्रभू,
तेरी कृपा गजानन हो जिस पर प्रभू,
भव सागर से फिर पार वो हो गया।34।

तेरे दर की जगत में हैं महिमा सुनी,
द्वार से तेरे कोई न खाली गया।5।

तीनो लोको मे महिमा निराली तेरी,
महिमा जाए बखानी न दाता तेरी,
मेरे दाता दयालू दया मुझपे कर,
आज मै भी तेरे द्वार पर आ गया।6।

तेरे दर की जगत में हैं महिमा सुनी,
द्वार से तेरे कोई न खाली गया।7।

तेरे दर की जगत में है महिमा सुनी,
द्वार से तेरे कोई न खाली गया,
जिसने जो माँगा तुमने उसे दे दिया,
द्वार से तेरे कोई न खाली गया।8।

भगवान गणेश का स्मरण जीवन के हर संकट को दूर करता है और भक्तों को सुख-शांति प्रदान करता है। अगर यह भजन आपके मन में श्रद्धा जगा रहा है, तो जय जय हो गणेश काटो हमरे कलेश, विघ्न विनाशक नाम है गणराज तुम्हारा, गणपति आज पधारो श्री राम जी की धुन में और आ गए गणपति खुशियां मनाइये जैसे अन्य भक्तिमय भजनों को भी अवश्य पढ़ें। गणपति बप्पा मोरया!

Leave a comment