विघ्न विनाशक नाम है गणराज तुम्हारा भजन लिरिक्स

भगवान गणेश जी को विघ्न विनाशक कहा जाता है क्योंकि वे सभी बाधाओं को दूर कर भक्तों का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उनकी महिमा का वर्णन करने वाला भजन विघ्न विनाशक नाम है गणराज तुम्हारा भक्तों के मन में श्रद्धा और भक्ति की ज्योति जलाता है। इस भजन के माध्यम से हम गणपति बप्पा को नमन कर उनकी कृपा की कामना करते हैं।

Vighn Vinashak Name Hai Ganraj Tumhara

विघ्न विनाशक नाम है,
गणराज तुम्हारा गणराज तुम्हारा,
एकदंत गजवदन गजानन,
तुमको नमन हमारा,
विघ्न विनाशक नाम हैं,
गणराज तुम्हारा गणराज तुम्हारा।1।

नमो नमो जय गणपति,
नमो नमो भगवंत,
ध्यान धरे है तेरा,
सुर नर मुनि सब संत,
प्रथम पूज्य भगवान को हमने,
मिलके आज पुकारा,
विघ्न विनाशक नाम हैं,
गणराज तुम्हारा गणराज तुम्हारा।2।

रिद्धि सिद्धि के दाता,
बल बुद्धि के धाम,
दूर करो अज्ञानता,
कर दो पूरण काम,
हमें भी दो वरदान में भगवन,
अगम ज्ञान पुकारा,
विघ्न विनाशक नाम हैं,
गणराज तुम्हारा गणराज तुम्हारा।3।

आए शरण में तेरी,
कष्ट हरो भगवान,
हम भक्तों के कष्ट हर,
करो नाथ कल्याण,
बीच भंवर में नैया फंस गई,
दे दो हमें सहारा,
विघ्न विनाशक नाम हैं,
गणराज तुम्हारा गणराज तुम्हारा।4।

दीन दुखी यह भक्तजन,
करें आपसे प्रार्थना,
गणनायक गणराज से,
‘रामा’ करे ये याचना,
हम सबके जीवन का भगवन,
दूर करो अंधियारा,
विघ्न विनाशक नाम हैं,
गणराज तुम्हारा गणराज तुम्हारा।5।

विघ्न विनाशक नाम है,
गणराज तुम्हारा गणराज तुम्हारा,
एकदंत गजवदन गजानन,
तुमको नमन हमारा,
विघ्न विनाशक नाम हैं,
गणराज तुम्हारा गणराज तुम्हारा।6।

गणपति बप्पा के भजन न केवल मन को शांति देते हैं बल्कि जीवन में सफलता और समृद्धि भी लाते हैं। यदि यह भजन आपको भक्तिरस में सराबोर कर गया हो, तो जय जय हो गणेश काटो हमरे कलेश, आ गए गणपति खुशियां मनाइये, मोरे अंगना गजानंद आए री और आओ आओ गजानंद हम तुम्हे बुलाते हैं जैसे अन्य गणेश भजनों को भी पढ़ें और अपनी भक्ति को और प्रगाढ़ करें। गणपति बप्पा मोरया!

Leave a comment