गौरी सुत गणराज गजानन विघ्न हरण मंगल कारी लिरिक्स

भगवान गणेश, जो माता गौरी के सुत और समस्त विघ्नों को हरने वाले हैं, उनकी स्तुति करना स्वयं को सुख-समृद्धि और शांति की ओर ले जाना है। गौरी सुत गणराज गजानन विघ्न हरण मंगल कारी भजन में भक्त बप्पा की महिमा का गुणगान करते हैं और उनकी कृपा के लिए प्रार्थना करते हैं। यह भजन उनकी मंगलमय उपस्थिति को दर्शाता है, जिससे भक्तों का जीवन शुभता और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर जाता है।

Gauri Sut Ganraj Gajanan Vighn Haran Mangal Kari

गौरी सुत गणराज गजानन,
विघ्न हरण मंगल कारी,
जो नर तुमको प्रथम मनावे,
जो नर तुमको प्रथम मनावे,
दुविधा मिट जावे सारी,
गौंरी सुत गणराज गजानन,
विघ्न हरण मंगल कारी।1।

प्रथम पूज्‍यनिय तू है बाबा तेरा,
सबसे पहले ध्यान किया,
बाधाओं से मुक्ति पाने,
तेरा ही आह्वान किया,
आओ सवारो काज हमारे,
बल बुद्धि के भंडारी,
गौंरी सुत गणराज गजानन,
विघ्न हरण मंगल कारी,
गौंरी सुत गणराज गजानन।2।

शिव शंकर के लाल पधारो,
आज हमारे कीर्तन में,
आकर पूरी कर देना प्रभु,
जो भी आशा है मन में,
तेरे स्वागत की कर ली है,
हमने सारी तैयारी,
गौंरी सुत गणराज गजानन,
विघ्न हरण मंगल कारी,
गौंरी सुत गणराज गजानन।3।

रिद्धि सिद्धि को भी संग में लाना,
गौरीपुत्र गणेश मेरे,
भर देना भंडार हमारे,
बिगड़े काम बने मेरे,
रखना हरी भरी प्रभु तुम हरदम ,
भक्तों की ये फुलवारी,
गौंरी सुत गणराज गजानन,
विघ्न हरण मंगल कारी,
गौंरी सुत गणराज गजानन।4।

गौरी सुत गणराज गजानन,
विघ्न हरण मंगल कारी,
जो नर तुमको प्रथम मनावे,
जो नर तुमको प्रथम मनावे,
दुविधा मिट जावे सारी,
गौंरी सुत गणराज गजानन,
विघ्न हरण मंगल कारी।5।

भगवान गणेश की आराधना करने से हर कार्य में सफलता और जीवन में मंगल की प्राप्ति होती है। गौरी सुत गणराज गजानन विघ्न हरण मंगल कारी भजन के माध्यम से हम बप्पा के आशीर्वाद को महसूस कर सकते हैं। यदि आपको यह भजन प्रेरणादायक लगा, तो जय गणेश जय गणेश देवा, गणपति बप्पा मोरया, सिद्धिविनायक जय गणेश, और गणेश जी की आरती भी अवश्य पढ़ें और गणेश जी की भक्ति में मग्न हो जाएं। 🚩🙏

Share

Leave a comment