गणपति तेरे चरणों की पग धूल जो मिल जाए लिरिक्स

भगवान गणेश जी की चरणों की धूल भी भक्तों के लिए वरदान स्वरूप होती है। उनका स्मरण करने से हर बाधा दूर हो जाती है और जीवन में सुख-समृद्धि का संचार होता है। गणपति तेरे चरणों की पग धूल जो मिल जाए भजन में भक्तों की गहरी श्रद्धा झलकती है, जहां वे गणपति बप्पा के चरणों की महिमा गाते हैं और उनकी कृपा की कामना करते हैं। इस भजन का गायन भक्तों को आध्यात्मिक शांति और आंतरिक आनंद की अनुभूति कराता है।

Ganpati Tere Charno Ki Pag Dhul Jo Mil Jaye

गणपति तेरे चरणों की,
बप्पा तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ गणपति,
तकदीर सम्भल जाए,
गणपति तेरें चरणों की।1।

सुनते है तेरी रेहमत,
दिन रात बरसती है,
इक बूँद जो मिल जाए,
मन की कली खिल जाए,
गणपति तेरें चरणों की।2।

ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे तेरा भजन करूँ,
जितना इसे समझाऊं,
उतना ही मचल जाए,
गणपति तेरें चरणों की।3।

नजरो से गिराना ना,
चाहे जो भी सजा देना,
नजरो से जो गिर जाए,
मुश्किल ही संभल पाए,
गणपति तेरें चरणों की।4।

बप्पा इस जीवन की,
बस एक तम्मना है,
तुम सामने हो मेरे,
मेरा दम ही निकल जाए,
गणपति तेरें चरणों की।5।

गणपति तेरे चरणों की,
बप्पा तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ गणपति,
तकदीर सम्भल जाए,
गणपति तेरें चरणों की।6।

भगवान गणेश की भक्ति से जीवन में सफलता, शांति और शुभता का संचार होता है। गणपति तेरे चरणों की पग धूल जो मिल जाए भजन हमें गणपति बप्पा की महिमा और उनकी कृपा का अनुभव कराता है। यदि आपको यह भजन प्रेरणादायक लगा, तो जय गणेश जय गणेश देवा, गणपति बप्पा मोरया, सिद्धिविनायक जय गणेश, और गणेश जी की आरती भी अवश्य पढ़ें और गणेश जी की भक्ति में रम जाएं। 🚩🙏

Share

Leave a comment