बेगा सा पधारो जी सभा में म्हारे आओ गणराज – भजन लिरिक्स

भगवान गणेश, जो विघ्नों को हरने वाले और मंगलकारी देव हैं, जब भक्त उनकी आराधना करते हैं, तो वे शीघ्र ही अपने भक्तों के बीच पधारते हैं। बेगा सा पधारो जी सभा में म्हारे आओ गणराज भजन में भक्तों की श्रद्धा और समर्पण की गूंज सुनाई देती है। यह भजन गणपति बप्पा को अपने समीप बुलाने का एक भावपूर्ण आह्वान है, जिससे भक्तों का हृदय भक्ति और आनंद से भर उठता है। आइए इस भजन के माध्यम से श्री गणेश की महिमा का गुणगान करें।

Bega Sa Padharo Ji Sabha Me Mhare Aao Ganraj

बेगा सा पधारो जी,
सभा में म्हारे आओ गणराज,
थे बेगा पधारो जी।1।

भक्त खड़े था की बाट निहारे,
भक्त खड़े था की बाट निहारे,
भव सागर से क्यों नहीं तारे,
भव सागर से क्यों नहीं तारे,
भव सागर से क्यों नहीं तारे,
देर ना लगाओ जी,
सभा में म्हारे आओ गणराज,
थे बेगा पधारो जी।2।

विघन विनायक रूप तिहारो,
विघन विनायक रूप तिहारो,
मेरे गणपति कष्ट निवारो,
मेरे गणपति कष्ट निवारो,
मेरे गणपति कष्ट निवारो,
हमको तारो ना,
सभा में म्हारे आओ गणराज,
थे बेगा पधारो जी।3।

‘अवि’ की नैया पार लगाओ,
भक्तों की नैया पार लगाओ,
राग पहाड़ी में विनती गायो,
राग पहाड़ी में विनती गायो,
राग पहाड़ी में विनती गायो,
सुर को सम्भालो ना,
सभा में म्हारे आओ गणराज,
थे बेगा पधारो जी।4।

बेगा सा पधारो जी,
सभा में म्हारे आओ गणराज,
थे बेगा पधारो जी।5।

भगवान गणेश की भक्ति हर संकट को समाप्त कर जीवन में सुख-समृद्धि लाती है। बेगा सा पधारो जी सभा में म्हारे आओ गणराज जैसे भजन भक्तों के मन में आस्था और ऊर्जा का संचार करते हैं। यदि यह भजन आपके हृदय को भक्तिरस से भर गया हो, तो ओ गणराज मेरे आया हूँ द्वार तेरे, गजानंद कृपा बरसा दे श्री गणेश वंदना, जय गणपति वंदना गणेश जी और गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा जैसे अन्य गणेश भजनों को भी पढ़ें और गणपति बप्पा की कृपा प्राप्त करें। गणपति बप्पा मोरया!

Leave a comment