गणपति बप्पा की भक्ति से बढ़कर और कोई सुख नहीं होता। जब भक्त सच्चे हृदय से उन्हें पुकारते हैं, तो वे अवश्य अपने भक्तों के कष्ट हरने के लिए पधारते हैं। आओ गणराजा बुलाया भक्तों ने आजा भजन में भक्तों की यही पुकार है कि वे अपने विघ्नहर्ता को आमंत्रित कर रहे हैं। यह भजन हमें भक्तिमय वातावरण में ले जाता है और हमें गणपति बप्पा के चरणों में लीन कर देता है।
Aao Ganraja Bulaya Bhakto Ne Aaja
आओ गणराजा बुलाया,
भक्तों ने आजा,
प्रथम निमंत्रण आपको देवा,
देवो के सरताजा,
आओं गणराजा बुलाया,
भक्तो ने आजा।1।
आप भी आना रिद्धि सिद्धि लाना,
संग में गौरी माता,
ब्रम्हा विष्णु देवो के संग,
आना नारद ज्ञाता,
शिवशंकर को लाना संग में,
डम डम डमरु बजाता,
शिवशंकर को लाना संग में,
डम डम डमरु बजाता,
आओं गणराजा बुलाया,
भक्तो ने आजा।2।
राम रमैया बंसी बजैया,
संग उनकी पटरानी,
मातु शारदा कंठ बसे हो,
ऐसी हो हर वाणी,
ईष्ट देव है हनुमानजी,
रहे कृपा बरसाता,
ईष्ट देव है हनुमानजी,
रहे कृपा बरसाता,
आओं गणराजा बुलाया,
भक्तो ने आजा।3।
भक्तजनों के मन में आके,
पावन ज्योत जगा दे,
आज सभा में आनंद बरसे,
स्वर संगीत सजा दे,
कृपा करो हर साँस में तेरा,
नाम रहूं दौहराता,
कृपा करो हर साँस में तेरा,
नाम रहूं दौहराता,
आओं गणराजा बुलाया,
भक्तो ने आजा।4।
आओ गणराजा बुलाया,
भक्तो ने आजा,
प्रथम निमंत्रण आपको देवा,
देवो के सरताजा,
आओं गणराजा बुलाया,
भक्तो ने आजा।5।
भगवान गणेश की कृपा से जीवन की सभी बाधाएँ दूर हो जाती हैं, और उनके आगमन से हमारे घर-आंगन में सुख-समृद्धि का वास होता है। आओ गणराजा बुलाया भक्तों ने आजा जैसे भजनों के माध्यम से हम उनकी स्तुति कर सकते हैं और अपने मन को भक्तिभाव से भर सकते हैं। यदि आपको यह भजन पसंद आया हो, तो गजानंद कृपा बरसा दे श्री गणेश वंदना, जय गणपति वंदना गणेश जी, गजानंद बेगा आओ साथ रिद्धि सिद्धि ने ल्याओ और गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा जैसे अन्य गणेश भजनों को भी अवश्य पढ़ें। ये भजन आपकी भक्ति को और प्रबल करेंगे और गणपति बप्पा की अनुकंपा आपके जीवन पर बनी रहेगी। गणपति बप्पा मोरया!

मैं रोहन पंडित, एक श्रद्धालु और हरिद्वार के एक शिव मंदिर में पुजारी हूँ। मैं भक्तों को आरती, मंत्र, चालीसा, स्तोत्र और भजनों की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करता हूँ, साथ ही उन्हें पीडीएफ में उपलब्ध कराता हूँ। View Profile 🙏🚩