गणपति मेरे अंगना पधारो आस तुमसे लगाए हुए है लिरिक्स

भगवान गणेश का स्वागत करना अपने जीवन में सुख, समृद्धि और शुभता को बुलाने के समान है। गणपति मेरे अंगना पधारो, आस तुमसे लगाए हुए हैं इस भजन में भक्त अपने आराध्य गणपति बप्पा को सादर आमंत्रित कर रहा है, ताकि वे उसके घर में विराजमान होकर आशीर्वाद प्रदान करें। गणेश जी के आगमन से हर बाधा दूर होती है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है।

Ganapati Mere Angna Padharo Aas Tumase Lagaye Huye Hai

गणपति मेरे अंगना पधारो,
आस तुमसे लगाए हुए है,
काज कर दो हमारे भी पुरे,
तेरे चरणों में हम तो खड़े है,
गणपति मेरे अँगना पधारो।1।

कितनी श्रद्धा से मंडप सजाया,
अपने घर में ये उत्सव मनाया,
सच्चे मन से ये दीपक जलाया,
भोग मोदक का तुमको लगाया,
रिद्धि सिद्धि को संग लेके आओ,
हाथ जोड़े ये विनती किए है,
गणपति मेरे अँगना पधारो।2।

विघ्नहर्ता हो तुम दुःख हरते,
अपने भक्तो का मंगल हो करते,
हे चतुर्भुज हे सिद्धिविनायक,
उसकी सुखो से झोली हो भरते,
रहते शुभ लाभ संग में तुम्हारे,
हाथ पुस्तक मोदक लिए है,
गणपति मेरे अँगना पधारो।3।

करते वंदन हे गौरी के लाला,
मेरे जीवन में करदो उजाला,
पिता भोले है गणपति तुम्हारे,
सभी देवों के तुम ही हो प्यारे,
इस ‘गिरी’ की भी सुध लेलो बप्पा,
काज कितनो के तुमने किए है,
गणपति मेरे अँगना पधारो।4।

गणपति मेरे अंगना पधारो,
आस तुमसे लगाए हुए है,
काज कर दो हमारे भी पुरे,
तेरे चरणों में हम तो खड़े है,
गणपति मेरे अँगना पधारो।5।

भगवान गणेश के भजन मन को शांति और आनंद से भर देते हैं। अगर यह भजन आपको भक्ति भाव से भर रहा है, तो गणपति मोरे देवा घर में पधारो, मूषक सवारी लेके आना गणराजा, गजानंद स्वामी कर दो करम और सबसे पहले मनाऊँ गणराज गजानंद आ जइयो जैसे अन्य भजनों को भी पढ़ें और गणपति बप्पा की कृपा प्राप्त करें।

Share

Leave a comment