गजानंद स्वामी कर दो करम – फ़िल्मी तर्ज गणेश जी भजन

भगवान गणेश, जो हर कार्य में सफलता देने वाले और भक्तों के संकट हरने वाले हैं, उनकी कृपा के बिना कोई शुभ कार्य संपन्न नहीं होता। गजानंद स्वामी कर दो करम इस भजन में भक्त अपनी विनती गणपति बप्पा के चरणों में अर्पित करता है और उनसे कृपा की याचना करता है। यह भजन फिल्मी तर्ज पर रचा गया है, जिससे इसकी मधुरता और भावनाएं और भी गहरी हो जाती हैं। आइए, श्रद्धा से गणेश जी का स्मरण करें।

Gajanand Swami Kar Do Karam

श्लोक –
गजाननं भूतगणादि सेवितं,
कपित्थजम्बूफलसार भक्षितम्,
उमासुतं शोकविनाशकारणं,
नमामि विघ्नेश्वर पादपङ्कजम्।1।

नमस्कार करते है चरणों में हम,
गजानंद स्वामी कर दो करम,
गजानन्द स्वामी कर दो करम।2।

तीनो लोको की किनी परिक्रमा,
तीनो लोको की किनी परिक्रमा,
पार ना पाए तुमसे विष्णु और ब्रम्हा,
पार ना पाए तुमसे विष्णु और ब्रम्हा,
रिद्धि और सिद्धि के तुम हो परम,
गजानन्द स्वामी कर दो करम,
गजानन्द स्वामी कर दो करम।3।

माता गौरा की आँख के तारे,
मैया गौरा की आँख के तारे,
दर्शन करके प्राणन प्यारे,
दर्शन करके प्राणन प्यारे,
तुम्हरे चरणों में सदा रहे हम,
गजानन्द स्वामी कर दो करम,
गजानन्द स्वामी कर दो करम।4।

नमस्कार करते है चरणों में हम,
गजानन्द स्वामी कर दो करम,
गजानन्द स्वामी कर दो करम।5।

भगवान गणेश की महिमा अपार है, उनकी कृपा से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। अगर आपको यह भजन पसंद आया हो, तो सबसे पहले मनाऊँ गणराज गजानंद आ जइयो, गणपति मोरे देवा घर में पधारो, तेरे दर्शन को गणराजा तेरे दरबार आए हैं और भर दो झोली मेरी गणराजा लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली जैसे अन्य भक्तिमय भजनों को भी अवश्य पढ़ें और गणपति बप्पा की आराधना करें।

Share

Leave a comment