तेरे दर्शन को गणराजा तेरे दरबार आए है – भजन लिरिक्स

भगवान गणेश के चरणों में आस्था रखने वाले भक्तों के लिए यह भजन विशेष है। तेरे दर्शन को गणराजा तेरे दरबार आए हैं भजन में भक्तों की श्रद्धा और समर्पण की झलक मिलती है। जब भी भक्त अपने आराध्य के दर्शन की अभिलाषा लेकर उनके दरबार में पहुंचते हैं, तब उनका मन भक्ति-भाव से भर जाता है। इस भजन के माध्यम से हम गणपति बप्पा के कृपा स्वरूप का गुणगान कर रहे हैं। नीचे इस भजन को प्रस्तुत किया जा रहा है।

Tere Darshan Ko Ganaraja Tere Darbar Aaye Hai

तेरे दर्शन को गणराजा,

दोहा – नसीब वालों को हे गणराजा,
तेरा दीदार होता है,
जिसपे होता है नजरेकरम,
उसका बेडा पार होता है।

तेरे दर्शन को गणराजा,
तेरे दरबार आए है,
तेरे दरबार आए है,
तेरे दरबार आए है,
तेरे दरशन को गणराजा,
तेरे दरबार आए है।1।

सुना है मैंने गणराया,
तुम्हे लड्डू ही भाते है,
सुना है मैंने गणराया,
तुम्हे लड्डू ही भाते है,
तुम्हारे भोग में भगवन,
हाँ लड्डू साथ लाए है,
तेरे दरशन को गणराजा,
तेरे दरबार आए है।2।

तुम्हे दूर्वा सदा चढ़ती,
लोग ऐसा सदा करते,
तुम्हे दूर्वा सदा चढ़ती,
लोग ऐसा सदा करते,
बेल पाती के संग संग में,
हाँ दूर्वा हार लाए है,
तेरे दरशन को गणराजा,
तेरे दरबार आए है।3।

तुम्हे वस्त्रों में पीताम्बर,
पहनते हमने देखा है,
तुम्हे वस्त्रों में पीताम्बर,
पहनते हमने देखा है,
की दरजी से भी सिलवाकर,
तुम्हारे वस्त्र लाए है,
तेरे दरशन को गणराजा,
तेरे दरबार आए है।4।

सुना है ताजे फूलों के,
तुम्हे गजरे सुहाते है,
सुना है ताजे फूलों के,
तुम्हे गजरे सुहाते है,
बागों से ‘सुमन योगी’,
सुगन्धित फुल लाए है,
तेरे दरशन को गणराजा,
तेरे दरबार आए है।5।

तेरे दर्शन को गणराजा,
तेरे दरबार आए है,
तेरे दरबार आए है,
तेरे दरबार आए है,
तेरे दरशन को गणराजा,
तेरे दरबार आए है।6।

भगवान गणेश भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करने वाले और विघ्नों को हरने वाले देवता हैं। उनकी भक्ति से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं। इस भजन को गाकर और पढ़कर गणराज जी की कृपा प्राप्त करें। इसी तरह, गणपति मोरे देवा घर में पधारो, जय जय गणेश भगवान नहीं कोई भी आप समान, भर दो झोली मेरी गणराजा लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली और कोई शुभ काम हो सबसे पहले गणेशा को हम सब मनाए जैसे अन्य भजनों को भी अवश्य करें और गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Share

Leave a comment