भगवान गणेश करुणामयी हैं, वे अपने भक्तों की झोली खुशियों से भरने वाले और संकटों को हरने वाले देवता हैं। जब भी कोई श्रद्धा और विश्वास के साथ उनके द्वार पर आता है, वे उसे कभी खाली नहीं लौटाते। भजन भर दो झोली मेरी गणराजा, लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली में गणपति बप्पा से कृपा की याचना की गई है। आइए, इस भजन के माध्यम से श्री गणेश जी का स्मरण करें और उनकी कृपा प्राप्त करें।
Bhar Do Jholi Meri Ganraja Lautkar Main Na Jaunga Khali
भर दो झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली,
मैया गोरी के लाला गजानन,
तुमको सुमिरे भगत यह तुम्हारा,
जब तलक तू बना देना बिगड़ी,
दर से तेरे ना जाए सवाली।
भर दों झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मै ना जाऊंगा खाली,
भर दो झोली गणेशा,
भर दो झोली गणराजा,
भर दो झोली हम सब की,
भर दों झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मै ना जाऊंगा खाली।1।
सारी दुनिया से आया हूं हारा,
है गणेशा अब तू है सहारा,
जाने क्या भूल मुझसे हुई है,
देवा तूने मुझे है बिसारा,
आया हूं छोटी सी आस को लेकर,
शरण बिठाले तू तो आसरा देके,
करदे रहम बाबा मुझपे भी जरासी,
करदे करदे रहम गणराजा,
तेरी महिमा सभी से निराली,
भर दों झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मै ना जाऊंगा खाली।2।
जानता है ना तू क्या है दिल में मेरे,
बिन सुने गिन रहा है ना तू धड़कने,
आह निकली है तो चांद तक जाएगी,
तेरे तारों से मेरी दुआ आएगी,
कल नहीं आई तो फिर कभी आएगी,
जब तलक तू सुनेगा ना दिल की,
दर से तेरे ना जाए सवाली,
भर दों झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मै ना जाऊंगा खाली।3।
अब तो सुन ले मेरी हो गणराजा,
आ लगा ले तू मुझको भी दिल से,
जब तलक तू मिला दे ना बिछड़ी,
दर से तेरे न जाए सवाली,
भर दों झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मै ना जाऊंगा खाली।4।
भर दो झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली,
मैया गोरी के लाला गजानन,
तुमको सुमिरे भगत यह तुम्हारा,
जब तलक तू बना देना बिगड़ी,
दर से तेरे ना जाए सवाली।
भर दों झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मै ना जाऊंगा खाली,
भर दो झोली गणेशा,
भर दो झोली गणराजा,
भर दो झोली हम सब की,
भर दों झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मै ना जाऊंगा खाली।5।
श्री गणेश जी की महिमा अपरंपार है। उनकी भक्ति से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और भक्त कभी भी निराश नहीं होता। यदि यह भजन आपको अच्छा लगा हो, तो गणपति के गुण गाते चलो, गजानन गौरी जी के लाला मेरी महफिल में आ जाना, संकट हरलो मंगल करदो प्यारे शिव गौरा के लाल और जय जय गणपति गजानंद तेरी जय होवे जैसे अन्य गणपति भजनों को भी जरूर पढ़ें। जय श्री गणेश!

मैं रोहन पंडित, एक श्रद्धालु और हरिद्वार के एक शिव मंदिर में पुजारी हूँ। मैं भक्तों को आरती, मंत्र, चालीसा, स्तोत्र और भजनों की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करता हूँ, साथ ही उन्हें पीडीएफ में उपलब्ध कराता हूँ। View Profile 🙏🚩