जय जय गणेश भगवान नहीं कोई भी आप समान लिरिक्स

भगवान गणेश, जिन्हें प्रथम पूज्य और विघ्नहर्ता कहा जाता है, उनकी महिमा अपरंपार है। वे भक्तों के कष्ट हरने वाले और शुभ फल प्रदान करने वाले देवता हैं। भजन जय जय गणेश भगवान, नहीं कोई भी आप समान में उनकी असीम कृपा और महिमा का गुणगान किया गया है। आइए, इस भक्तिमय भजन के माध्यम से श्री गणपति बप्पा का स्मरण करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।

Jay Jay Ganesh Bhagvan Nahi Koi Bhi Aap Saman

जय जय गणेश भगवान,
नहीं कोई भी आप समान,
दे दो प्रभु वरदान,
तुम्ही सारे सुखकर्ता हो,
तुम्ही सारे दुखहर्ता,
तुमसा ना कोई महान,
तुमसा ना कोई महान।1।

मैं एक सवाली हूँ,
संसार का मारा,
चरणों में आया हूँ,
जग छोड़ के सारा,
चरणों में ठिकाना दो,
मुझे जीने का बहाना दो,
देव दया के निधान,
तुम्ही सारे सुखकर्ता हो,
तुम्ही सारे दुखहर्ता,
तुमसा ना कोई महान,
तुमसा ना कोई महान।2।

मन भोग में अटका,
तन रोग ने खाया,
दुनिया की माया ने,
दिन रात भटकाया,
अब तो दया कर दो प्रभु,
थोड़ी कृपा कर दो,
हो जाए कल्याण,
तुम्ही सारे सुखकर्ता हो,
तुम्ही सारे दुखहर्ता,
तुमसा ना कोई महान,
तुमसा ना कोई महान।3।

जय जय गणेश भगवान,
नहीं कोई भी आप समान,
दे दो प्रभु वरदान,
तुम्ही सारे सुखकर्ता हो,
तुम्ही सारे दुखहर्ता,
तुमसा ना कोई महान,
तुमसा ना कोई महान।4।

भगवान गणेश की आराधना से सभी बाधाएं दूर होती हैं और जीवन मंगलमय हो जाता है। यदि यह भजन आपको अच्छा लगा हो, तो गजानन आओ पधारो म्हारे आंगणे, संकट हरलो मंगल करदो प्यारे शिव गौरा के लाल, गणपति के गुण गाते चलो” और गजानंद गौरी जी के लाला मेरी महफिल में आ जाना जैसे अन्य गणपति भजनों को भी जरूर पढ़ें। जय श्री गणेश!

Leave a comment