प्रथम वंदना गणपति आपकी भजन लिरिक्स

प्रथम वंदना गणपति आपकी भजन भगवान गणेश जी की महिमा का गुणगान करता है, जो हर शुभ कार्य से पहले वंदनीय हैं। श्री गणेश जी का स्मरण करने से समस्त विघ्न दूर हो जाते हैं और भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार होता है। जब भी भक्त गणपति बप्पा का यह भजन गाते हैं, तो उनके मन में भक्ति और श्रद्धा का भाव जागृत होता है।

Pratham Vandna Ganpati Aapki

ना नेम संयम ना विधि जाप की,
प्रथम वंदना गणपति आपकी,
प्रथम वन्दना गणपति आपकी।1।

हाथों में तुम नाथ मोदक लिए,
दर पे तेरे जलते घी के दिये,
हमें चाहिए बस कृपा आपकी,
प्रथम वन्दना गणपति आपकी।2।

चूहे पे कितने सुघर लग रहे,
दामन गरीबों के तुम भर रहे,
दुआ चाहिए बस प्रभु आपकी,
प्रथम वन्दना गणपति आपकी।3।

माथे पे चंदन लगाए हुये,
लम्बी सूँड़ अपनी बढ़ाये हुए,
राजेन्द्र पर हो नज़र आपकी,
प्रथम वन्दना गणपति आपकी।4।

ना नेम संयम ना विधि जाप की,
प्रथम वंदना गणपति आपकी,
प्रथम वन्दना गणपति आपकी।5।

प्रथम वंदना गणपति आपकी भजन गणेश जी की महिमा का गुणगान करता है, जो विघ्नों का नाश करने वाले और मंगलकारी हैं। श्री गणेश जी की आराधना से जीवन की हर बाधा समाप्त होती है और भक्तों का मार्ग प्रशस्त होता है। यदि यह भजन आपके हृदय में भक्ति की ज्योत जला चुका है, तो पहले गजानन तुमको नमन, गणपति के गुण गाते चलो, जय हो तेरी गणराज गजानन और गौरी के लाला हो मेरे घर आ जाना जैसे अन्य भजनों का पाठ करें और गणपति बप्पा की असीम कृपा प्राप्त करें। गणपति बप्पा मोरया!

Leave a comment