मेरा रंगदे बसंती चोला एक प्रचलित और उत्साही देशभक्ति गीत है, जो हमें अपने देश के प्रति गहरी निष्ठा और समर्पण की भावना से प्रेरित करता है। इस गीत में छिपी भावनाएँ देश के लिए बलिदान देने की भावना को दर्शाती हैं, जहाँ “बसंती चोला” के माध्यम से हमें अपने देश की सेवा में आत्मसमर्पण की प्रेरणा मिलती है। यह गीत हमारे भीतर देशभक्ति की भावना को जगाता है और हमें यह याद दिलाता है कि हम अपने वतन के लिए हर परिस्थिति में खड़े रहने के लिए तैयार रहें।
Mera Rangdey Basanti Chola
मेरा रंगदे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंगदे बसंती चोला,
हो आज रंग दे,
ओ माए रंगदे,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंगदे बसंती चोला।।1।।
आज़ादी को चली बिहाने,
दीवानो की टोलियाँ,
आज़ादी को चली बिहाने,
दीवानो की टोलियाँ,
खून से अपने लिख देंगे हम,
इंक़लाब की बोलियाँ,
हम वापस लौटेंगे लेकर,
आज़ादी का टोला,
मेरा रंग दे।
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंगदे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंगदे बसंती चोला।।2।।
ये वो चोला है के जिस पे,
रंग चड़े ना दूजा,
ये वो चोला है के जिस पे,
रंग चड़े ना दूजा
हम ने तो बचपन से की थी,
इस चोले की पूजा।
कल तक जो चिंगारी थी वो,
आज बनी है शोला,
मेरा रंग दे,
मेरा रंग दे बसंती चोला
मेरा रंग दे बसंती चोला
मेरा रंग दे बसंती चोला
मेरा रंग दे बसंती चोला।।3।।
सपने में देखा था जिसको,
आज वही दिन आया है,
सपने में देखा था जिसको,
आज वही दिन आया है,
सूली के उस पार खड़ी है,
माँ मे हमे बुलाया है।
आज मौत के पलड़े में,
जीवन को हमने तोला,
मेरा रंग दे,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला।।4।।
गुरु देव जी के गीत हमें देशभक्ति की उस सशक्त भावना से जोड़ते हैं जो हर भारतीय के दिल में बसी हुई है। मेरा रंगदे बसंती चोला जैसे गीत न केवल देश के प्रति हमारे समर्पण को बढ़ाते हैं, बल्कि हमें अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए प्रेरित करते हैं। गुरु देव जी के अन्य गीत जैसे जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़ियाँ करती है बसेरा – देशभक्ति गीत, तन मन धन से सदा सुखी हो भारत देश हमारा, जिस दिन सोया राष्ट्र जगेगा – संघ एकल गीत भी हमारे दिलों में देश के लिए बलिदान और समर्पण की भावना को प्रगाढ़ करते हैं। इन गीतों के माध्यम से हम अपनी आत्मा को शुद्ध कर सकते हैं और अपने देश की सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं।