अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं — यह गीत भारत की स्वतंत्रता और उसके लिए किए गए बलिदानों की गाथा को उजागर करता है। यह हमें याद दिलाता है कि कितनी कुर्बानियों के बाद हमें यह आज़ादी मिली है और इसे बनाए रखना हमारा परम कर्तव्य है। जब हम इस गीत को पढ़ते हैं, तो हमारे भीतर देशभक्ति की एक अनोखी लहर दौड़ जाती है, और हम यह संकल्प लेते हैं कि अपने राष्ट्र की रक्षा और सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
Apani Aajadi Ko Ham Hargij Mita Sakate Nahi
अपनी आज़ादी को हम,
हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन,
सर झुका सकते नहीं।।1।।
हमने सदियों में ये आज़ादी,
की नेमत पाई है,
सैंकड़ों कुर्बानियाँ देकर,
ये दौलत पाई है,
मुस्कुरा कर खाई हैं,
सीनों पे अपने गोलियां,
कितने वीरानो से गुज़रे हैं,
तो जन्नत पाई है,
ख़ाक में हम अपनी इज्ज़़त,
को मिला सकते नहीं,
अपनी आज़ादी को हम,
हरगिज़ मिटा सकते नहीं।।2।।
क्या चलेगी ज़ुल्म की,
अहले-वफ़ा के सामने
आ नहीं सकता कोई,
शोला हवा के सामने
लाख फ़ौजें ले के आए,
अमन का दुश्मन कोई
रुक नहीं सकता हमारी,
एकता के सामने
हम वो पत्थर हैं जिसे दुश्मन,
हिला सकते नहीं
अपनी आज़ादी को हम,
हरगिज़ मिटा सकते नहीं।।3।।
वक़्त की आवाज़ के हम,
साथ चलते जाएंगे
हर क़दम पर ज़िन्दगी का,
रुख बदलते जाएंगे
गर वतन में भी मिलेगा,
कोई गद्दारे वतन
अपनी ताकत से हम उसका,
सर कुचलते जाएंगे
एक धोखा खा चुके हैं,
और खा सकते नहीं
अपनी आज़ादी को हम,
हरगिज़ मिटा सकते नहीं।।4।।
हम वतन के नौजवाँ है,
हम से जो टकरायेगा
वो हमारी ठोकरों से,
ख़ाक में मिल जायेगा
वक़्त के तूफ़ान में बह,
जाएंगे ज़ुल्मो-सितम
आसमां पर ये तिरंगा,
उम्र भर लहरायेगा
जो सबक बापू ने सिखलाया,
भुला सकते नहीं,
अपनी आज़ादी को हम,
हरगिज़ मिटा सकते नहीं।।5।।
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं गीत हमें यह अहसास कराता है कि भारत की स्वतंत्रता केवल एक उपहार नहीं, बल्कि अनगिनत वीरों के बलिदान का परिणाम है। यह गीत हमें अपने कर्तव्यों की याद दिलाकर राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रबल करता है। यदि यह गीत आपके मन में देशभक्ति का जोश भरता है, तो De Di Hame Azadi Bina Khagad Bina Dhal – Deshbhakti Geet, Chandan Hai Is Desh Ki Maati – Deshbhakti Geet, Hotho Pe Sachchai Rahati Hai Jaha Dil me Safai Rahati Hai Lyrics जैसे अन्य प्रेरणादायक गीत भी पढ़ें और अपने राष्ट्रप्रेम को और सशक्त करें। जय हिंद! 🇮🇳🔥