हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के – देशभक्ति गीत

हम लाए हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के — यह गीत हर भारतवासी के संघर्ष, बलिदान और अटूट संकल्प का प्रतीक है। यह हमें उन वीर सपूतों की याद दिलाता है जिन्होंने आज़ादी की लौ जलाने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। जब हम इस भजन को पढ़ते हैं, तो हमारे हृदय में मातृभूमि के लिए प्रेम और कर्तव्य का नया जोश उमड़ता है। यह गीत हमें प्रेरित करता है कि हम भी अपने देश की उन्नति में योगदान दें और इसकी अखंडता को बनाए रखें।

Ham Laye Hai Tufan Se Kishti Nikal Ke

हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के,
पासे सभी उलट गए दुश्मन की चाल के,
अक्षर सभी पलट गए भारत के भाल के,
मंजिल पे आया मुल्क हर बला को टाल के,
सदियों के बाद फिर उड़े बादल गुलाल के।।1।।

हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के,
तुम ही भविष्य हो मेरे भारत विशाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के।।2।।

देखो कहीं बरबाद न होवे ये बगीचा,
इसको हृदय के खून से बापू ने है सींचा,
रक्खा है ये चिराग शहीदों ने बाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के,
हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के।।3।।

दुनिया के दांव पेंच से रखना न वास्ता,
मंजिल तुम्हारी दूर है लंबा है रास्ता,
भटका न दे कोई तुम्हें धोके मे डाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के,
हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के ।।4।।

एटम बमों के जोर पे ऐंठी है ये दुनिया,
बारूद के इक ढेर पे बैठी है ये दुनिया,
तुम हर कदम उठाना जरा देखभाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के,
हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के ।।5।।

आराम की तुम भूल भुलय्या में न भूलो,
सपनों के हिंडोलों मे मगन हो के न झुलो,
अब वक़्त आ गया मेरे हंसते हुए फूलो,
उठो छलांग मार के आकाश को छू लो,
तुम गाड़ दो गगन में तिरंगा उछाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के,
हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के।।6।।

हम लाए हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के भजन हमें आज़ादी के उन अनगिनत बलिदानों की याद दिलाता है जिनकी वजह से हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। यह गीत हर भारतीय को यह संकल्प दिलाता है कि वह अपने देश के गौरव और सम्मान को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहेगा। यदि यह भजन आपके मन में देशभक्ति की भावना जगाता है, तो I Love May India – Deshbhakti Geet, Mere Desh Ki Dharati – Deshbhakti Geet, Insaf Ki Dagar Pe Bachche Dikhao Chalke जैसे अन्य प्रेरणादायक गीत भी पढ़ें और अपने राष्ट्रप्रेम को और प्रगाढ़ करें। जय हिंद! 🇮🇳🔥

Share

Leave a comment