हे माँ जननी जन्मभूमि तू मेरी – देशभक्ति गीत

हे माँ जननी, जन्मभूमि तू मेरी एक ऐसा भक्ति और राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत गीत है, जो हर भारतीय के हृदय में अपनी मातृभूमि के प्रति श्रद्धा और समर्पण का भाव जाग्रत करता है। यह गीत भारत माता के सम्मान में समर्पित है, जो हमें याद दिलाता है कि हमारी जन्मभूमि ही हमारा सबसे बड़ा मंदिर है और उसकी सेवा ही सच्ची पूजा। इस गीत के शब्द हमें प्रेरित करते हैं कि हम अपने कर्मों से अपने देश को महान बनाएं और इसके उत्थान में अपना योगदान दें।

Hey Maa Janani Janmbhumi Tu Meri

हे माँ जननी जन्मभूमि तू मेरी,
तेरे आंचल में है ममता कितनी भरी।।1।।

हे माँ जननी हे माँ जननी,
कितने हम बदनसीब है,
ये क्या तुम्हें बताएं,
रक्षा को जिसकी जी रहे,
पत्थर वही बरसाए,
कोई कदर हमारी ना,
फिर भी यहाँ बैठे हैं,
कदर उन्ही की होती है,
जो महलों में लेटे है,
जिस हाल में भी रख ले,
भारत तेरे बेटे हैं।।2।।

हे माँ जननी जन्मभूमि तू मेरी,
तेरे आंचल में है ममता कितनी भरी,
हे मां जननी जन्मभूमि तू मेरी,
तेरे आंचल में है ममता कितनी भरी,
तेरे आंचल में है ममता कितनी भरी।।3।।

कुछ नहीं मिला हमें ना चाहिए कभी,
संकट में अपना देश साथ चाहिए अभी,
कुछ नहीं मिला हमें ना चाहिए कभी,
संकट में अपना देश साथ चाहिए अभी,
पैसे कमाने होते तो कहीं और कमाते,
अपनों को छोड़कर इतना दूर क्यों आते,
पैसे कमाने होते तो कहीं और कमाते,
अपनों को छोड़कर इतना दूर क्यों आते,
भारत भूमि है पहले सब बाद में नाते,
हे मां जननी जन्मभूमि तू मेरी,
तेरे आंचल में है ममता कितनी भरी,
तेरे आंचल में है ममता कितनी भरी।।4।।

लाखों मिटे वतन पे मैं भी गया तो क्या,
माँ बाबा रो के बोलेंगे सर ऊंचा कर गया,
लाखों मिटे वतन पे मैं भी गया तो क्या,
माँ बाबा रो के बोलेंगे सर ऊंचा कर गया,
माँ तेरा छोटू सिंह रावणा वतन पे वार दूँ,
अगर दो साथ चीन पाक मैं भी झंडे गाड़ दूँ,
वचन है लौट आऊंगा मिलके पुकार दो,
हे मां जननी जन्मभूमि तू मेरी,
तेरे आंचल में है ममता कितनी भरी,
तेरे आंचल में है ममता कितनी भरी।।5।।

हे माँ जननी जन्मभूमि तू मेरी,
तेरे आंचल में है ममता कितनी भरी,
हे मां जननी जन्मभूमि तू मेरी,
तेरे आंचल में है ममता कितनी भरी,
तेरे आंचल में है ममता कितनी भरी।।6।।

हे माँ जननी, जन्मभूमि तू मेरी गीत हमें यह सिखाता है कि हमारी मातृभूमि केवल भूमि का एक टुकड़ा नहीं, बल्कि हमारी आत्मा का अभिन्न अंग है। इसे सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए हमें अपने प्रयासों को समर्पित करना चाहिए। यदि यह गीत आपके हृदय में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करता है, तो Ho Jao Taiyar Sathiyo Ho Jao Taiyar Lyrics, Salam Un Sahido Ko Jo Kho Gaye – Deshbhakti Geet, Mere Pyare Vatan Khate Hai Kasam – Deshbhakti Geet जैसे अन्य गीतों को भी पढ़ें और देश सेवा के संकल्प को और दृढ़ करें। जय हिंद! 🇮🇳🙏

Share

Leave a comment