दरबार मे शिर्डी वाले के दुख दर्द मिटाए जाते है भजन लिरिक्स

दरबार में शिर्डी वाले के दुख दर्द मिटाए जाते हैं भजन साईं बाबा की अपार कृपा और उनके चमत्कारों को दर्शाता है। जब कोई भक्त शिर्डी वाले साईं बाबा के दरबार में सच्चे मन से आता है, तो उसके सारे दुःख दर्द मिट जाते हैं। इस भजन के शब्द सीधे दिल को छूते हैं और बाबा के प्रति आस्था को और भी गहरा कर देते हैं।

Darbar Me Shirdi Wale Ke Dukh Dard Mitaye Jate Hai Bhajan Lyrics

दरबार मे शिर्डी वाले के,
दुख दर्द मिटाए जाते है,
दुनिया से सताए लोग यहाँ,
सिने से लगाए जाते है,
दरबार मे शिर्डी वाले के,
दुख दर्द मिटाए जाते है।

दरबार है शिर्डी वाले का,
हर भक्त यहा मतवाला है,
भर भर के प्याले अमृत के,
यहा रोज पिलाए जाते है,
दरबार मे शिरडी वाले के,
दुख दर्द मिटाए जाते है।।

गीता है यहा है ग्रंथ यहा,
भगवान यहा रहमान यहा,
हिंदू और मुस्लिम सिख ईसाई,
इस दर पे बुलाए जाते है,
दरबार मे शिरडी वाले के,
दुख दर्द मिटाए जाते है।।

जिन भक्तों पे ऐ जग वालों,
है ख़ास दया मेरे साई की,
उनको ही बुलावा जाता है,
जो लोग बुलाए जाते है,
दरबार मे शिरडी वाले के,
दुख दर्द मिटाए जाते है।।

लक्खा के सर भी आया है,
सब साई तुम्हारी माया है,
भर भर के पानी दीपक में,
यहाँ दिप जलाये जाते है,
दरबार मे शिरडी वाले के,
दुख दर्द मिटाए जाते है।।

दरबार मे शिर्डी वाले के,
दुख दर्द मिटाए जाते है,
दुनिया से सताए लोग यहाँ,
सिने से लगाए जाते है,
दरबार मे शिर्डी वाले के,
दुख दर्द मिटाए जाते है।।

साईं बाबा का दरबार वह स्थान है जहाँ भक्तों के कष्ट दूर होते हैं और उन्हें शांति व सुख की प्राप्ति होती है। उनकी भक्ति में डूबकर हम हर चिंता से मुक्त हो सकते हैं। यदि यह भजन आपको साईं बाबा की भक्ति में लीन कर गया, तो “ले चलो रे पालकी शिरडी के लाल की”, “साईं तेरी शिरडी का बड़ा सुंदर नजारा है”, “रोज थोड़ा-थोड़ा साईं का भजन कर ले”, “थोड़ा ध्यान लगा, साईं दौड़े-दौड़े आएंगे” जैसे अन्य भक्तिमय भजन भी जरूर करें। साईं बाबा की कृपा हम सभी पर बनी रहे! ????

Leave a comment