चरणों में रहने दो करता हूँ अरदास साईं बाबा भजन

साईं बाबा की भक्ति में ऐसा प्रेम और श्रद्धा है कि भक्त उनके चरणों में रहना ही अपना सबसे बड़ा सौभाग्य मानते हैं। चरणों में रहने दो करता हूँ अरदास साईं बाबा भजन इसी भाव को प्रकट करता है। यह भजन भक्त के मन की उस गहरी प्रार्थना को दर्शाता है, जिसमें वह साईं बाबा से अपने चरणों में स्थान देने की विनती करता है। जो भी इस भजन को भाव से करता है, वह साईं की कृपा का अनुभव अवश्य करता है।

Charano Me Rahane Do Karta Hu Aradas

चरणों में रहने दो,
करता हूँ अरदास,
दूर से मन में,
लाया यही आस,
चरणों में रहने दो।।

ग़म का सताया हूँ मै,
जग का हूँ मारा,
करके दया बाबा,
दे दो सहारा,
तारो या मारो बाबा-२,
अब है तेरे हाथ,
दूर से मन में,
लाया यही आस,
चरणों में रहने दो।।

राह निहारे तेरी,
नयना यह मेरे,
तरस रहे है बाबा,
दरश को तेरे,
आकर बुझा दो मेरे-२,
नैनो की आज प्यास,
दूर से मन में,
लाया यही आस,
चरणों में रहने दो।।

तुम हो दयालू बड़े,
कहती ये दुनिया,
मेरे शिर्डी वाले मुझमे,
बहुत है कमियाँ,
कमियो अपनी बाबा-२,
आए मुझे लाज,
दूर से मन में,
लाया यही आस,
चरणों में रहने दो।।

चरणों में रहने दो,
करता हूँ अरदास,
दूर से मन में,
लाया यही आस,
चरणों में रहने दो।।

साईं बाबा की महिमा अपार है, उनके चरणों में शरण लेने वाला कभी अकेला नहीं रहता। उनके भजन भक्तों के मन को सुकून और आत्मा को आनंद प्रदान करते हैं। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो इन भजनों को भी जरूर करें: “साईं तेरी शिरडी का बड़ा सुंदर नजारा है”, “साईं राम जपोगे तो तर जाओगे”, “साईं नाम वाली लगन लगा दे, बना दे मोहे दीवाना” और “मेरे साईं तेरी शिरडी बहुत अब याद आती है”। साईं बाबा की कृपा से हमारा जीवन प्रेम और शांति से भरा रहे! ????✨

Leave a comment