सारी दवा से अच्छी मेरे साँई जी की भक्ती भजन

साईं बाबा की भक्ति वह अमृत है जो हर पीड़ा का निवारण कर सकती है। जीवन में कितनी भी मुश्किलें आ जाएँ, लेकिन अगर साईं बाबा का आश्रय मिल जाए, तो कोई भी चिंता नहीं रहती। सारी दवा से अच्छी मेरे साईं जी की भक्ति भजन, हमें यह सिखाता है कि साईं की भक्ति से बड़ा कोई इलाज नहीं। उनकी कृपा से हर दर्द मिट जाता है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है।

Sari Dawa Se Acchi Mere Sai Ji Ki Bhakti

सारी दवा से अच्छी,
मेरे साँई जी की भक्ती,
झूठी नही ये बाते,
है सोलह आने सच्ची।।

न हौ यकीँ किसी को,
आकर के देखे दर पे,
रहता सदा भगत के,
बाबा का हाथ सर पे,
लगती भले अजब सी,
पर बात है ये सच्ची,
सारी दवा से अच्छि,
मेरे साँई जी की भक्ती।।

जिसने भी साँई दर से,
पाई है ये दवाई,
हुआ मस्त मन उसी का,
जिसने समय से खाई,
बिरला ही कोई है जो,
पाता है ऐसी मस्ती,
सारी दवा से अच्छि,
मेरे साँई जी की भक्ती।।

तुम भी मिटालो प्राणी,
अपनी सभी बीमारी,
पीकर के मस्त हो जा,
उतरे न ये खुमारी,
परहेज जो तू करले,
तबियत हो जाए अच्छी,
सारी दवा से अच्छि,
मेरे साँई जी की भक्ती।।

सारी दवा से अच्छी,
मेरे साँई जी की भक्ती,
झूठी नही ये बाते,
है सोलह आने सच्ची।।

सच्ची श्रद्धा और भक्ति से साईं बाबा की कृपा प्राप्त होती है, और उनके भक्त हर मुश्किल को पार कर लेते हैं। उनकी भक्ति ही असली संजीवनी है, जो हर बीमारी और परेशानी को हर लेती है। साईं भक्ति को और गहराई से महसूस करने के लिए इन भजनों को भी पढ़ें: “साईं इतना रहम कीजिए लाज दुखिया की रख लीजिए”, “साईं आपकी कृपा से सब काम हो रहा है”, “जब दर्द हो भक्तों को, मेरे साईं को भी होता” और “साईं सुनता दिल की बातें, पूरी करता आरज़ू”। साईं बाबा की भक्ति से जीवन सुखमय और आनंदमय हो! ????✨

Leave a comment