अति सुन्दर दो नाम साईं जी के भजन लिरिक्स

साईं बाबा का नाम स्वयं में एक अद्भुत शक्ति है। जब भी कोई भक्त श्रद्धा और प्रेम से उनका नाम लेता है, तो उसकी सभी चिंताएँ दूर हो जाती हैं। अति सुन्दर दो नाम साईं जी के भजन, साईं बाबा के पवित्र नाम की महिमा का गुणगान करता है। यह भजन हमें यह अहसास कराता है कि साईं का नाम जपने मात्र से मन को शांति और आत्मा को आनंद मिलता है।

Ati Sunder Do Naam Sai Ji Ke

अति सुन्दर दो नाम साईं जी के,
अति सुन्दर दो नाम,
ये सुख सागर सुख धाम है,
ये सुख सागर सुख धाम है,
साई राम कहो या श्याम,
साई राम कहो या श्याम।।

इक तो दिल में प्रेम जगाए,
दूजा सारे कष्ट मिटाए,
ये सबका करे कल्याण रे,
साई राम कहो या श्याम,
साई राम कहो या श्याम।।

है दोनों ये घट घट वासी,
शुभग सुखद आनंद प्रकाशी,
मिटे भजन से कष्ट तमाम,
साई राम कहो या श्याम,
साई राम कहो या श्याम।।

शबरी के झूठे बैर जो खाए,
ब्रज में माखन चोर कहाए,
सदा भक्तो का रखते है ध्यान ये,
साई राम कहो या श्याम,
साई राम कहो या श्याम।।

राम का नाम है मंगलकारी,
कृष्ण कन्हैया भव भयहारी,
सभी प्राणी है इनके गुलाम रे,
साई राम कहो या श्याम,
साई राम कहो या श्याम।।

अजर अमर है ये अविनाशी,
परम मनोहर श्री शुभ राशि,
सदा जपते रहो सुबहो शाम रे,
साई राम कहो या श्याम,
साई राम कहो या श्याम।।

पात्र बने वो ब्रम्हज्ञान का,
भजन करे जो कृष्ण राम का,
मिल जाएगा मुकाम रे,
साई राम कहो या श्याम,
साई राम कहो या श्याम।।

अति सुन्दर दो नाम साईं जी के,
अति सुन्दर दो नाम,
ये सुख सागर सुख धाम है,
ये सुख सागर सुख धाम है,
साई राम कहो या श्याम,
साई राम कहो या श्याम।।

साईं बाबा के नाम का स्मरण भक्तों के जीवन को संवार देता है और हर बाधा को दूर कर देता है। उनके नाम में इतनी शक्ति है कि हर दुःख, हर पीड़ा क्षण भर में समाप्त हो जाती है। साईं बाबा की भक्ति में और गहराई से जुड़ने के लिए इन भजनों को भी पढ़ें: “साईं साईं की जपले तू माला भव तारे मेरा शिरडी वाला”, “लेते रहेंगे तेरा नाम ओ बाबा मरते दम तक”, “साईं तेरी याद महा सुखदाई” और “साईं राम साईं श्याम साईं भगवान”। साईं बाबा की कृपा से हर भक्त का जीवन मंगलमय हो! ????✨

Leave a comment