हम बाबा वाले है, सुनो जी हम बाबा वाले हैं – साई बाबा भजन

साईं बाबा के भक्त होना किसी सौभाग्य से कम नहीं। हम बाबा वाले हैं, हमसर हयात साईं बाबा भजन, इसी गहरे विश्वास और श्रद्धा को व्यक्त करता है। जब कोई साईं बाबा की शरण में आ जाता है, तो उसका जीवन साईं की कृपा से भर जाता है। यह भजन हमें यह अहसास कराता है कि साईं बाबा के भक्त होने का अर्थ केवल भक्ति नहीं, बल्कि उनके बताए मार्ग पर चलना भी है।

Hum Baba Wale Hai, Suno Ji Hum Baba Wale Hai

दोहा –

क्या पूछते हो हाल मेरे,
कारोबार का,
मैं फूल बेचता हूँ,
बाबा तेरी गली में।

सारी दुनिया में हम लोगों,
के अंदाज़ निराले हैं,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले हैं।।

शिरडी में आकर साईं ने,
सबको दिया है ज्ञान,
सारे जगत को लूट के बैठे,
सारे जगत को लूट के बैठे,
फिर भी बने अंजान,
बड़े भोले भाले हैं,
साईं जी बड़े भोले भाले हैं,
हम बाबा वाले हैं,
सुनो जी हम बाबा वाले हैं।।

साठ बरस तक घर पे बैठकर,
धूनी तूने रमाई,
देखा है जाने वालों ने,
बाबा तेरी खुदाई,
जो जाने वाले है,
हम बाबा वाले हैं,
सुनो जी हम बाबा वाले हैं।।

सुबह सवेरे आरती हो तो,
बैठे आस लगाये,
मेरी तरफ भी एक नज़र हो,
हम है आस लगाये,
साईं आने वाले है,
हम बाबा वाले हैं,
सुनो जी हम बाबा वाले हैं।।

भूख लगे न प्यास लगे जब,
हम शिरडी में जायें,
सबके मन में यही है इच्छा,
साईं के दर्शन पायें,
साईं पालने वाले है,
हम बाबा वाले हैं,
सुनो जी हम बाबा वाले हैं।।

कितनों के दिल में है तमन्ना,
शिरडी करें गुणगान,
हम सब भी हैं तेरे भिखारी,
सुन लो मेरी फ़रियाद,
हम गाने वाले हैं,
भजन तेरे गाने वाले हैं,
हम बाबा वाले हैं,
सुनो जी हम बाबा वाले हैं।।

सारी दुनिया में हम लोगों,
के अंदाज़ निराले हैं,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले हैं।।

साईं बाबा के भक्तों के लिए उनका प्रेम और आशीर्वाद ही सबसे बड़ा खजाना है। उनकी भक्ति में लीन होकर जीवन के हर सुख-दुख को स्वीकार करना ही सच्ची श्रद्धा है। साईं बाबा की महिमा को और गहराई से समझने के लिए इन भजनों को भी पढ़ें: “साईं राम साईं श्याम साईं भगवान”, “साईं सुनता दिल की बातें, पूरी करता आरज़ू”, “चलो चलो साईं के दरबार में, जी चलो शिर्डी एक बार” और “मेरी विनती यही है साईं देवा, कृपा बरसाए रखना”। साईं बाबा की कृपा सब पर बनी रहे! ????✨

Leave a comment