साई नाम वाली लगन लगा दे बना दे मोहे दीवाना – भजन लिरिक्स

जब साईं बाबा की भक्ति मन में बस जाती है, तो भक्त संसार के मोह-माया से दूर होकर केवल साईं के रंग में रंग जाता है। साईं नाम वाली लगन लगा दे, बना दे मोहे दीवाना भजन इसी गहरी भक्ति और प्रेम को प्रकट करता है। यह भजन हमें सिखाता है कि जब मन में साईं बाबा के प्रति सच्ची लगन होती है, तब जीवन में किसी और चीज़ की आवश्यकता नहीं रहती। बाबा का नाम ही हमें हर दुख, चिंता और कष्ट से मुक्त कर देता है।

Sai Naam Wali Lagan Laga De Bana De Mohe Diwana

साई नाम वाली लगन लगा दे,
बना दे मोहे दीवाना,
कोई भक्ति की मदिरा पीला दे,
बना दे मोहे दीवाना,
बना दे मोहे दीवाना,
बना दे मोहे दीवाना,
साईं नाम वाली लगन लगा दे,
बना दे मोहे दीवाना।।

बन के दीवाना सारी दुनिया बिसार दूँ,
दुनिया बिसार दूँ मै,
दुनिया बिसार दूँ,
चरणों में साई के मै जीवन गुजार दूँ,
जीवन गुजार दूँ मैं,
जीवन गुजार दूँ,
बेकरारियो को चैन दिला दे,
बना दे मोहे दीवाना,
साईं नाम वाली लगन लगा दे,
बना दे मोहे दीवाना।।

भेद ना समझ पाऊं नफे नुकसान का,
नफे नुकसान का,
नफे नुकसान का,
अंतर मै भूल जॉन मान अपमान का,
मान अपमान का,
मान अपमान का,
अद्भुत कोई अलख जगा दे,
बना दे मोहे दीवाना,
साईं नाम वाली लगन लगा दे,
बना दे मोहे दीवाना।।

साई मेरे नैनो में साई ही जुबान पे,
साई ही जुबान पे,
साई ही जुबान पे,
मोहर लगा दे कोई दिलो और जान पे,
दिलो और जान पे,
दिलो और जान पे,
साई नाम धुन कानों में बसा ले,
बना दे मोहे दीवाना,
साईं नाम वाली लगन लगा दे,
बना दे मोहे दीवाना।।

साई नाम वाली लगन लगा दे,
बना दे मोहे दीवाना,
कोई भक्ति की मदिरा पीला दे,
बना दे मोहे दीवाना,
बना दे मोहे दीवाना,
बना दे मोहे दीवाना,
साईं नाम वाली लगन लगा दे,
बना दे मोहे दीवाना।।

साईं बाबा की भक्ति में डूबकर जो भी उन्हें सच्चे दिल से पुकारता है, उसे उनकी कृपा और प्रेम की अनमोल अनुभूति होती है। उनकी भक्ति को और अधिक गहराई से महसूस करने के लिए अन्य भजनों को भी पढ़ें, जैसे “साईं उदी ये भक्तों क्या कमाल कर गई”, “श्रद्धा सबूरी मन में रक्खो, साईं वचन अनमोल”, “दर पे आके तेरे साईं बाबा, कुछ सुनाने को दिल चाहता है” और “मेरे साईं की अद्भुत है माया, देखो पानी से दीप जलाया”। साईं बाबा की भक्ति में रमकर उनके दिव्य प्रेम और आशीर्वाद का अनुभव करें। ????✨

Leave a comment