तू ही मेरा माझी तू ही पतवार है साई भजन लिरिक्स

जीवन रूपी सागर में जब मुश्किलों की लहरें तेज हो जाती हैं, तब केवल साईं बाबा ही हमारी नैया के माझी बनते हैं। तू ही मेरा माझी, तू ही पतवार है साईं भजन इस विश्वास को प्रकट करता है कि साईं बाबा ही हमारे जीवन के मार्गदर्शक हैं, जो हमें हर संकट से पार लगाते हैं। यह भजन हमें बाबा की अपार कृपा का एहसास कराता है।

Tu Hi Mera Manjhi Tu Hi Patwar Hai Sai Bhajan Lyrics

तू ही मेरा माझी,
तू ही पतवार है,
तू ही मेरी नैया,
तू ही मजधार है,
तू ही मेरी नैया,
तू ही मजधार है।।

तू ही मेरे दर्द की,
दवा है प्यारे,
मेरी हर सांस बाबा,
नाम तुम्हारे,
तुझ बिन बाबा,
कौन है हमारे,
तू ही मेरी नैया,
तू ही मजधार है।।

बचपन से दुखो ने,
पैर है पसारे,
देखे ना एक पल भी,
सुख के नज़ारे,
चुपचाप बैठे क्यों,
होके किनारे,
तू ही मेरी नैया,
तू ही मजधार है।।

तेरा मेरा रिश्ता है,
सदियों पुराना,
तेरे सहारे अब तो,
जीवन बिताना,
‘चहल’ दीवाने का,
तू ही एक यार है,
Bhajan Diary,
तू ही मेरी नैया,
तू ही मजधार है।।

तू ही मेरा माझी,
तू ही पतवार है,
तू ही मेरी नैया,
तू ही मजधार है,
तू ही मेरी नैया,
तू ही मजधार है।।

साईं बाबा ही हमारे सच्चे सहारे हैं, जो हर परिस्थिति में हमारा मार्गदर्शन करते हैं और हमें सही दिशा दिखाते हैं। उनकी कृपा का अनुभव करने के लिए अन्य भजनों को भी पढ़ें, जैसे “मैं जहाँ जहाँ देखूं, तुम दीखते हो साईं”, “कर दो साईं हम पर रहमों करम”, “साईं राम जपो, साईं श्याम जपो”, और “बंदगी से हार गया तो शिरडी धाम जाना”। साईं बाबा की भक्ति में लीन रहकर उनके असीम प्रेम और आशीर्वाद का अनुभव करें।

Leave a comment