कर दो साईं हम पर रहमों करम भजन लिरिक्स

जब जीवन के सफर में कठिनाइयाँ हमें घेर लेती हैं, तब केवल साईं बाबा की कृपा ही हमें राहत देती है। कर दो साईं हम पर रहमों करम भजन भक्त की विनम्र प्रार्थना को दर्शाता है, जिसमें वह साईं बाबा से अपनी कृपा बरसाने की गुहार लगाता है। यह भजन हमें यह एहसास कराता है कि साईं बाबा सच्चे भक्तों को कभी निराश नहीं करते और उन पर हमेशा अपना रहमों-करम बनाए रखते हैं।

Kar Do Sai Ham per Har Rahamo Karam Bhajan lyrics

कर दो साईं हम पर रहमों करम,
तेरा नाम भूले ना,
तेरा नाम भूले ना,
जन्मों जनम,
करदो सांई हम पर रहमो करम।।

शिरडी में है बाबा धाम तुम्हारा,
लगता है हमको स्वर्ग से प्यारा,
शिरडी में आयेगे हम,
शिरडी में आयेगे हम,
जब तक है दम,
करदो सांई हम पर रहमो करम।।

सबका है मालिक सांई बाबा हमारा,
सांई नाम से ही चलता मेरा गुजारा,
जीवन मे खुशिया आई,
जीवन मे खुशिया आई,
मिटे सारे गम,
करदो सांई हम पर रहमो करम।।

कैसे करूँ में बाबा तेरा शुक्रराना,
‘दिलबर’ दिया जो तूने ये नजराना,
‘वैष्णवी’ को प्यार तुम्हारा,
‘वैष्णवी’ को प्यार तुम्हारा,
मिले हर दम,
करदो सांई हम पर रहमो करम।।

कर दो साईं हम पर रहमों करम,
तेरा नाम भूले ना,
तेरा नाम भूले ना,
जन्मों जनम,
करदो सांई हम पर रहमो करम।।

साईं बाबा का आशीर्वाद जिस भक्त पर पड़ता है, उसकी हर मुश्किल आसान हो जाती है। उनकी भक्ति में डूबकर हम उनके प्रेम और करुणा को महसूस कर सकते हैं। उनकी कृपा का अनुभव करने के लिए अन्य भजनों को भी पढ़ें, जैसे “साईं राम जपो, साईं श्याम जपो”, “कब जागता है, कब सोता है साईं”, “बंदगी से हार गया तो शिरडी धाम जाना” और “मेरी जो चिंता है करने वाला साईं”। साईं बाबा के चरणों में समर्पित होकर उनकी असीम कृपा का आनंद लें।

Leave a comment