बेटी हूँ महाकाल की मन को दीपक बना के बाती

महाकाल की कृपा जिस पर हो जाए, उसका जीवन स्वयं ही प्रकाशमान हो जाता है। बेटी हूँ महाकाल की मन को दीपक बना के बाती भजन एक भक्त की अटूट श्रद्धा और समर्पण को दर्शाता है। यह भजन हमें यह एहसास कराता है कि महादेव की भक्ति में स्वयं को दीपक की भांति जलाकर, संसार को रोशन करने का साहस और शक्ति प्राप्त होती है।

Beti Hu Mahakal Ki Lyrics – Vishnupriya Avi Ji

मन को दीपक बना के बाती,
जला दी है शिव नाम की,
जला दी है शिव नाम की,
भोले बाबा मेरे है मैं,
बेटी हूँ महाकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।1।

तन मन सब तुझे अर्पण,
ये कहती दुनिया सारी,
जग से छूटा नाता,
मैं बेटी हूँ तुम्हारी,
सांसो की माला पे सिमरूं,
प ध प, ग प ग, रे ग रे, ग रे सा,
सांसो की माला पे सिमरूं,
विष्णु वल्ल्भ नाम की,
भोले बाबा मेरे है मैं,
बेटी हूं महांकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।2।

चित्त मन और बुद्धि,
जो अहंकारों से परे है,
निर्विकल्प निराकार,
बाबा भोले मेरे है,
शुद्ध चेतना आदि अनंता,
प ध प, ग प ग, रे ग रे, ग रे सा,
शुद्ध चेतना आदि अनंता,
शम्भू दीनदयाल की,
भोले बाबा मेरे है मैं,
बेटी हूं महांकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।3।

गिरजापति कैलाशी,
सुनो विनती ये हमारी,
सहज कृपा सदा रखना,
मैं आयी शरण तिहारी,
ध्याऊँ तुम्हे मैं निशदिन गाउँ,
प ध प, ग प ग, रे ग रे, ग रे सा,
ध्याऊँ तुम्हे मैं निशदिन गाउँ,
जय कालों के काल की,
भोले बाबा मेरे है मैं,
बेटी हूं महांकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।4।

मन को दीपक बना के बाती,
जला दी है शिव नाम की,
जला दी है शिव नाम की,
भोले बाबा मेरे है मैं,
बेटी हूँ महाकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।5।

महाकाल की शरण में आने वाला हर भक्त अपने जीवन को भक्ति के प्रकाश से आलोकित करता है। “बेटी हूँ महाकाल की मन को दीपक बना के बाती” भजन की तरह “महाकाल की कृपा से सब काम हो रहा है”, “चल उज्जैन चलते हैं”, “सच्चे मन से भोले को जिसने है ध्याया”, और “भोलेनाथ ने पकड़ा हाथ नहीं तो मैं बह जाता” जैसे भजन भी हमें शिवजी की भक्ति की शक्ति और उनके अद्भुत आशीर्वाद का अनुभव कराते हैं। आइए, इन भजनों का पाठ करें और महाकाल की अनंत कृपा का लाभ प्राप्त करें। 🔱🙏

Share

Leave a comment