भगवान गणेश की पूजा में हम उनके चरणों में नमन करते हुए जीवन की सभी बाधाओं से मुक्ति की कामना करते हैं। भजन गणपति करते चरणों में हम है नमन भगवान गणेश के चरणों में श्रद्धा और प्रेम के साथ अर्पित किया गया है। इस भजन के माध्यम से हम गणेश जी से आशीर्वाद मांगते हैं और उनकी महिमा का गुणगान करते हैं। आइए, इस भक्ति से भरे भजन का आनंद लें।
Ganpati Karte Charno Me Hum Hai Naman Lyrics
गणपति करते चरणों में हम है नमन,
करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन,
शिव गौरा के लाल को ध्याते है हम,
हे गणपति तुमको मनाते है हम,
गणपति करते चरणो में हम है नमन,
करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन।1।
बड़ी सुन्दर निराली तुम्हारी छवि,
बोलेगी ये मूरत लगे है अभी,
गणपति करते चरणो में हम है नमन,
करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन।2।
शीश सुन्दर मुकुट गणपति के सजा,
रूप ऐसा है भक्तो पे जादू करा,
गणपति करते चरणो में हम है नमन,
करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन।3।
करे आरती वंदन करे हम भजन,
आपके नाम से ही लगा ली लगन,
गणपति करते चरणो में हम है नमन,
करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन।4।
भोग मोदक का ही देवा भाये तुम्हे,
भक्त हाथों से अपने खिलाए तुम्हे,
गणपति करते चरणो में हम है नमन,
करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन।5।
अपने भक्तो के देवा तुम कष्ट हरो,
विनती है सदा ही तुम किरपा करो,
गणपति करते चरणो में हम है नमन,
करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन।6।
गणपति करते चरणों में हम है नमन,
करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन,
शिव गौरा के लाल को ध्याते है हम,
हे गणपति तुमको मनाते है हम,
गणपति करते चरणो में हम है नमन,
करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन।7।
गणेश जी के चरणों में नमन करने से जीवन की हर कठिनाई दूर हो जाती है। उनकी पूजा से हर विघ्न और संकट समाप्त होता है। इस भजन के साथ, “गजानंद गौरी जी के लाला मेरी महफिल में आ जाना”, “गणपति बप्पा मोरया” और “जय जय गणपति गजानंद तेरी जय होवे” जैसे भजनों को भी जरूर सुनें, ताकि गणेश जी की कृपा आप पर सदा बनी रहे। गणपति बप्पा मोरया!
मैं रोहन पंडित, एक श्रद्धालु और हरिद्वार के एक शिव मंदिर में पुजारी हूँ। मैं भक्तों को आरती, मंत्र, चालीसा, स्तोत्र और भजनों की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करता हूँ, साथ ही उन्हें पीडीएफ में उपलब्ध कराता हूँ। View Profile 🙏🚩