गजानन आए मेरे द्वार भजन लिरिक्स

जब गणपति बप्पा स्वयं भक्तों के द्वार आते हैं, तो जीवन में मंगल ही मंगल होता है। गजानन आए मेरे द्वार भजन में भक्त अपने आराध्य से प्रेमपूर्वक आग्रह करता है कि वे उसके घर पधारें और कृपा बरसाएं। यह भजन श्रद्धालुओं के दिलों में विशेष स्थान रखता है और गणेशोत्सव या विशेष पूजन अवसरों पर इसकी गूंज भक्तों को आत्मिक शांति प्रदान करती है। इसे करें और बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Gajanan Aaye Mere Dwar Bhajan Lyrics

श्लोक –
वक्रतुंड महाकाय,
सूर्यकोटि समप्रभा,
निर्विघ्नम कुरु मे देव,
सर्वकार्येषु सर्वदा।

गजानन आए मेरे द्वार,
गजानन आये मेरे द्वार,
इनकी दया से सब सुख पाते,
इनकी दया से सब सुख पाते,
इनसे चले घर द्वार,
गजानन आये मेरे द्वार।1।

गणपति जब धरती पे आते,
सुख सम्रद्धि संग में लाते,
करने स्वागत लोग है आते,
सबकी सुध वो लेने आए,
सबकी सुध वो लेने आए,
होके मूषक सवार,
गजानन आये मेरे द्वार।2।

पाए जो एकदन्त के दर्शन,
होता सफल उसी का जीवन,
मेरा तन मन उनको अर्पण,
उनसे बंधी है साँसों की डोरी,
उनसे बंधी है साँसों की डोरी,
वो है प्राणाधार,
गजानन आये मेरे द्वार।3।

गौरी सुत है शिव के लाला,
जो फेरे तेरे नाम की माला,
तू है दुखो को हरने वाला,
नैया तू ही पार लगाए,
नैया तू ही पार लगाए,
जो फसे मजधार,
गजानन आये मेरे द्वार।4।

गजानन आये मेरे द्वार,
गजानन आये मेरे द्वार,
इनकी दया से सब सुख पाते,
इनकी दया से सब सुख पाते,
इनसे चले घर द्वार,
गजानन आये मेरे द्वार।5।

भगवान गणेश के चरणों में सच्ची श्रद्धा रखने से जीवन के हर संकट का समाधान मिलता है। जब भक्त प्रेम से उनका स्मरण करता है, तो वे स्वयं कृपा करने के लिए चले आते हैं। यदि यह भजन आपके मन को भक्ति से भर गया हो, तो “गणपति के गुण गाते चलो”, “गजानंद गौरी जी के लाला मेरी महफिल में आ जाना”, “रिद्धि सिद्धि दातार तुमसे गए देवता हार”, “गौरी के पुत्र गणेश जी मेरे घर में पधारो” जैसे अन्य भक्तिमय भजनों को भी करें और गणपति बप्पा की असीम कृपा प्राप्त करें। गणपति बप्पा मोरया! ????????

Leave a comment