मैं तेरे गुण गाऊं गजानन पहले तुम्हे मनाऊं लिरिक्स

भगवान गणेश जी को प्रथम पूज्य कहा जाता है, क्योंकि हर शुभ कार्य की शुरुआत उन्हीं के स्मरण से की जाती है “मैं तेरे गुण गाऊं गजानन, पहले तुम्हे मनाऊं” भजन में भक्त का वही समर्पण भाव प्रकट होता है, जहां वह गणपति बप्पा की महिमा गाकर, पहले उन्हें मनाने की प्रार्थना करता है। यह भजन गणेश जी की कृपा प्राप्त करने का एक मधुर और भक्तिमय माध्यम है। इसे करें और प्रभु की भक्ति में डूब जाएं।

Main Tere Gun Gaun Gajanan Pahale Tumhe Manau

मैं तेरे गुण गाऊं गजानन,
पहले तुम्हे मनाऊं,
सौ सौ बार मनाऊं गजानंद,
पहले तुम्हे मनाऊं।।

हरि हरि गोबर अंगना लिपाई,
मोतियन चौक पुराऊं,
चंदन चौकी तुम्हें बिठाऊ,
माथे तिलक लगाऊ,
मैं तेरे गुण गाऊँ गजानंद,
पहले तुम्हे मनाऊं,
सौ सौ बार मनाऊ गजानंद,
पहले तुम्हे मनाऊं।।

धूप दीप से करूँ आरती,
चंदन भेंट चढ़ाऊं,
मोदक लाडू और मिठाई,
तुमको भोग लगाऊ,
मैं तेरे गुण गाऊँ गजानंद,
पहले तुम्हे मनाऊं,
सौ सौ बार मनाऊ गजानंद,
पहले तुम्हे मनाऊं।।

शीश मुकुट कानों में कुंडल,
मोतियन हार पहनाऊ,
रूप तुम्हारा सुंड सुंडाला,
जी भर तुम्हे सजाऊ,
मैं तेरे गुण गाऊँ गजानंद,
पहले तुम्हे मनाऊं,
सौ सौ बार मनाऊ गजानंद,
पहले तुम्हे मनाऊं।।

भक्त तेरा दरबार खड़ा है,
आ के दरश दिखाओ,
विघ्न विनाशक भाग्य विधाता,
रिद्धि संग में लाओ,
मैं तेरे गुण गाऊँ गजानंद,
पहले तुम्हे मनाऊं,
सौ सौ बार मनाऊ गजानंद,
पहले तुम्हे मनाऊं।।

मैं तेरे गुण गाऊं गजानन,
पहले तुम्हे मनाऊं,
सौ सौ बार मनाऊं गजानंद,
पहले तुम्हे मनाऊं।।

भगवान गणेश जी की महिमा अनंत है, और उनकी भक्ति से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। यदि इस भजन ने आपके मन में भक्तिभाव जगाया है, तो “गजानंद गौरी जी के लाला मेरी महफिल में आ जाना”, “रिद्धि और सिद्धि के बीच विराजे”, “गणपति के गुण गाते चलो”, “कर दो नजरे करम गणपति” जैसे अन्य भजनों को भी करें और गणपति बप्पा की अपार कृपा प्राप्त करें। 🚩🙏

Share

Leave a comment