तेरे चूहे ने करे है कमाल गणेश तेरे चूहे ने

भगवान गणेश जी के वाहन मूषक की चर्चा भक्तों के बीच हमेशा श्रद्धा और प्रेम से की जाती है। तेरे चूहे ने करे है कमाल, गणेश तेरे चूहे ने भजन में मूषकराज की महिमा का सुंदर वर्णन किया गया है, जो अपने प्रभु गणेश जी की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं। इस भजन के माध्यम से हम गणपति बप्पा की लीला और उनकी अपार कृपा का अनुभव कर सकते हैं। आइए, इस भक्तिपूर्ण भजन को करें और गणपति बप्पा के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करें।

Tere Chuhe Ne Kare Hai Kamaal Ganesh Tere Chuhe Ne

तेरे चूहे ने करे है कमाल,
गणेश तेरे चूहे ने,
आटा भी खाया मेरा,
चावल भी खाया,
और खाई चने की दाल,
गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे हैं कमाल,
गणेश तेरे चूहे ने।।

आलू भी खाए मेरे,
गोभी भी खाई,
और खाए टमाटर लाल,
गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे हैं कमाल,
गणेश तेरे चूहे ने।।

केले भी खाए और,
आम भी खाए,
मेरे खाए लाल अनार,
गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे हैं कमाल,
गणेश तेरे चूहे ने।।

जब मंदिर में जोत जगाए,
मेरा खाया सारा प्रसाद,
गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे हैं कमाल,
गणेश तेरे चूहे ने।।

जब चूहे तेरे दर्शन होवे,
तूने कर दिया मालामाल,
गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे हैं कमाल,
गणेश तेरे चूहे ने।।

तेरे चूहे ने करे है कमाल,
गणेश तेरे चूहे ने,
आटा भी खाया मेरा,
चावल भी खाया,
और खाई चने की दाल,
गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे हैं कमाल,
गणेश तेरे चूहे ने।।

भगवान गणेश जी की भक्ति से हर संकट दूर हो जाता है और जीवन में मंगल होता है। जब हम सच्चे मन से उनकी स्तुति करते हैं, तो वे अपने वाहन मूषक के साथ हमें हर विघ्न से बचाते हैं। गणपति बप्पा की कृपा को और अधिक अनुभव करने के लिए “गणपति देवा, मेरे गणपति देवा”, “हे गणपति दीनदयाल प्रभु, हमें शरण लगा लो तो जाने”, “म्हारा अंगना पधारो गणपति” जैसे अन्य भक्तिमय भजनों को भी करें और अपने मन को भक्तिरस से सराबोर करें। 🚩🙏

Leave a comment