भक्त की सच्ची पुकार माँ भवानी तक जरूर पहुँचती है, और जब माँ की कृपा बरसती है, तो हर संकट दूर हो जाता है। भवानी कब तुम आओगी भजन भक्त की उसी व्याकुलता को दर्शाता है, जब वह माँ से अपने दुखों को हरने और दर्शन देने की प्रार्थना करता है। इस भजन के शब्दों में भक्ति, प्रेम और माँ के प्रति अटूट आस्था झलकती है। जब भी यह भजन गाया जाता है, तो मन माँ भवानी की प्रतीक्षा में मग्न हो जाता है।
Bhawani Kab Tum Aaogi Bhajan Lyrics
झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी कब तुम आओगी,
कब तुम आओंगी,
भवानी कब तुम आओंगी,
झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी कब तुम आओंगी।1।
मनसा आई चंडी आई,
दुर्गा आई है,
विंध्याचल की विंध्यवासिनी,
चल कर आई है,
झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी कब तुम आओंगी।2।
कैला माता चामुंडा संग,
आई करौली से,
माता कालका झंडे वाली,
आई है दिल्ली से,
झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी कब तुम आओंगी।3।
चिंतपूर्णी नैना देवी,
आ गई है माँ ज्वाला,
झंडा झूम रहा बगियों में,
माँ कालका वाला,
झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी कब तुम आओंगी।4।
मात शाकम्बरी आई देखो,
होके सिंह सवार,
आओ तुम भी वैष्णो रानी,
छोड़ के अपना द्वार,
झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी कब तुम आओंगी।5।
झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी कब तुम आओगी,
कब तुम आओंगी,
भवानी कब तुम आओंगी,
झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी कब तुम आओंगी।6।
माँ भवानी अपने भक्तों की पुकार कभी अनसुनी नहीं करतीं, वे जरूर आती हैं और अपने आशीर्वाद से सबका कल्याण करती हैं। “भवानी कब तुम आओगी” भजन भी भक्त के उसी इंतजार और भक्ति की अभिव्यक्ति है। अगर इस भजन ने आपके मन को भी माँ की भक्ति से भर दिया है, तो “[दो एकम दो, दो दुनी चार]” जैसे अन्य भजन भी पढ़े और माँ दुर्गा की कृपा का आनंद लें। जय माता दी! 🙏✨
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏