आई शगनो की घड़ियाँ सुहानी भजन माँ दुर्गा के दरबार में आने वाले शुभ क्षणों का उल्लासपूर्ण वर्णन करता है। जब माँ के भक्त सच्चे हृदय से उन्हें बुलाते हैं, तो उनके जीवन में खुशियों की घड़ियाँ दस्तक देती हैं। यह भजन दर्शाता है कि जब माँ की कृपा बरसती है, तब हर ओर मंगल ही मंगल होता है। माँ की महिमा का गुणगान करते हुए, यह भजन हमें माँ के चरणों में अटूट श्रद्धा रखने की प्रेरणा देता है।
Aayi Shagano Ki Ghadiya Suhani…Mata Bhajan
आई शगनो की घड़ियाँ सुहानी,
अंग संग तू बिराजे महारानी,
उपकार है तेरा भवानी,
करूँ मैं तेरा शुकराना,
करूँ मैं तेरा शुकराना,
गदगद होके गुण तेरे गाऊँ,
हथ जोड़ के शीश झुकाऊँ,
वारी वारी बलिहारी जाऊँ,
करूँ मैं तेरा शुकराना,
करूँ मैं तेरा शुकराना।1।
सारा परिवार तेरा शुकर मनाये,
ख़ुशियों के तूने मैया दिन दिखलाये,
ममतामयी ने किये ममता के साये,
देते है बधाई सब अपने पराये,
सब कारज तूने सँवारे,
सुख बख़्शे रुहानी कई सारे,
दिन आये है मुरादों वाले प्यारे,
करूँ मैं तेरा शुकराना,
करूँ मैं तेरा शुकराना।2।
ज़िन्दगी की डोर माँ तेरे हवाले,
तूने ही दिये है ख़ुशियों के उजाले,
रंग तेरी किरपा के अजब निराले,
‘साहिल’ को हरदम तू ही सँभाले,
हर हाल में तूने सँभाला,
हर चिन्ता से हमको निकाला,
दिल सच में है तेरा विशाला,
करूँ मैं तेरा शुकराना,
करूँ मैं तेरा शुकराना।3।
आई शगनो की घड़ियाँ सुहानी,
अंग संग तू बिराजे महारानी,
उपकार है तेरा भवानी,
करूँ मैं तेरा शुकराना,
करूँ मैं तेरा शुकराना,
गदगद होके गुण तेरे गाऊँ,
हथ जोड़ के शीश झुकाऊँ,
वारी वारी बलिहारी जाऊँ,
करूँ मैं तेरा शुकराना,
करूँ मैं तेरा शुकराना।4।
आई शगनो की घड़ियाँ सुहानी भजन माँ की भक्ति में डूबी हुई एक सुंदर प्रस्तुति है, जो भक्तों के जीवन को सुख, समृद्धि और शांति से भर देती है। माँ की कृपा से ही हर दिन मंगलमय बनता है और सभी बाधाएँ दूर होती हैं। माँ की महिमा का यह गुणगान सुनकर मन श्रद्धा से भर जाता है। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो “मेरी मैया तेरे चरणों में मुझको है रहना” भजन भी जरूर करे, जिसमें माँ के चरणों की शरण में रहने की सच्ची प्रार्थना है। जय माता दी! 🙏🔱

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile