मैहर की शारदा माँ, जिनकी महिमा अपरंपार है, उनकी भक्ति में डूबकर हर भक्त आनंद से भर जाता है। मैहर की शारदा भवानी तुम्हारी माई दुनिया दीवानी भजन माँ शारदा की महिमा का गुणगान करता है, जिनकी कृपा से जीवन के हर संकट मिट जाते हैं। यह भजन माँ की भव्यता और उनकी असीम करुणा को समर्पित है।
Maihar Ki Sharda Bhawani Tumhari Mai Duniya Deewani
मैहर की शारदा भवानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी।1।
मैया शारदा मैहर वाली,
सारे जगत की करे रखवाली,
करे रखवाली करे रे रखवाली,
मैया भगतो की करे निगरानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी,
मैंहर की शारदा भवानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी।2।
जो जन द्वार तुम्हारे आये,
बिन मांगे माँ सब कुछ पाए,
सब कुछ पाए माँ सब कुछ पाए,
ऐ मैया महिमा तुम्हारी न जानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी,
मैंहर की शारदा भवानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी।3।
आल्हा को वरदान दिया है,
तुमने जीवन दान दिया है,
दान दिया मैया दान दिया है,
ऐ मैया तुमसा नही कोई दानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी,
मैंहर की शारदा भवानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी।4।
भोरई से तोरे द्वार पे आये,
चरणों में माँ फूल चढ़ाए,
फूल चढ़ाए मैया फूल चढ़ाए,
ऐ मैया दीप भये वरदानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी,
मैंहर की शारदा भवानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी।5।
मैहर की शारदा भवानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी।6।
“मैहर की शारदा भवानी तुम्हारी माई दुनिया दीवानी” भजन माँ की भक्ति में लीन होने का संदेश देता है। माँ की कृपा जिन पर होती है, उनका जीवन धन्य हो जाता है। माँ शारदा की महिमा अपरंपार है, और उनकी भक्ति करने से हर मनोकामना पूरी होती है। ऐसे ही माँ की स्तुति में “हे जग जननी हे दुःख हरनी मेरे आठों याम तुम्ही से है” जैसे भजन गाकर माँ की कृपा का अनुभव करें। जय माता दी! ????????

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile