भक्ति की शक्ति अपार होती है, और जब माँ के चरणों में श्रद्धा के दीप जलाए जाते हैं, तो हर अंधकार मिट जाता है। “ज्योत जगाई है माँ हमने है भजनों की रात” भजन भक्तों की उस अटूट श्रद्धा को दर्शाता है, जहाँ माँ की भक्ति में लीन होकर, दीप जलाकर, भजनों की गूंज से रात को रोशन किया जाता है।
Jyot Jagai Hai Maa Humne Hai Bhajano Ki Raat
ज्योत जगाई है माँ हमने,
है भजनों की रात।
दोहा – नमो नमो मातेश्वरी,
और नमो नमो जगदम्ब,
भगत जनों के काज में,
मैया करती नहीं विलंब।
ज्योत जगाई है माँ हमने,
है भजनों की रात,
मैया जी दौड़ी दौड़ी आना,
मैया जी थोड़ी वैगी आना।1।
हलवा मंगाया हमने,
चुनरी मंगाई,
चुनरी मंगाई हो मैया,
चुनरी मंगाई,
चौकी लगाई हमने,
मेंहदी गलाई,
मेंहदी गलाई हो मैया,
मेंहदी गलाई,
दर्श दिखादे ओ महारानी,
बिगड़ ना जाए बात,
मैया जी दौड़ी दौड़ी आना,
मैया जी थोड़ी वैगी आना।2।
राह निहारू तेरी जल्दी से आना,
जल्दी से आना मैय्या,
जल्दी से आना,
आज न आई जो तुम,
हसेगा ज़माना,
हसेगा ज़माना मैया,
हसेगा ज़माना,
याद में तेरी हो रही मैय्या,
नैनो से बरसात,
मैया जी दौड़ी दौड़ी आना,
मैया जी थोड़ी वैगी आना।3।
कोई नहीं है मुझको तेरा सहारा,
तेरा सहारा मैय्या,
तेरा सहारा,
संकट पड़ा है भारी,
तुमको पुकारा
तुमको पुकारा मैय्या,
तुमको पुकारा,
सिंह सवारी कर जगदंबा,
सिर पर रख दो हाथ
मैया जी दौड़ी दौड़ी आना,
मैया जी थोड़ी वैगी आना।4।
कुछ भी ना मांगू तुमसे,
दर्श दिखादो,
दर्श दिखादो मैया
दर्श दिखादो,
सोया है भाग हमारा,
उसको जगादो,
उसको जगादो मैय्या,
उसको जगादो,
प्रेमी पागल बस यहीं मांगे,
कभी न छूटे साथ,
मैया जी दौड़ी दौड़ी आना,
मैया जी थोड़ी वैगी आना।5।
ज्योत जगाई है मां हमने,
है भजनों की रात,
मैया जी दौड़ी दौड़ी आना,
मैया जी थोड़ी वैगी आना।6।
“ज्योत जगाई है माँ हमने है भजनों की रात” भजन माँ के प्रति समर्पण और भक्ति की शक्ति को दर्शाता है। जब माँ के नाम की ज्योत जलती है, तो भक्तों के मन से हर चिंता मिट जाती है और जीवन में सुख-शांति का प्रकाश फैलता है। इसी तरह, जब भक्त माँ से “तेरी कैसे करूं विदाई मेरी मैया” की गुहार लगाते हैं, तो उनकी भक्ति और प्रेम का अनोखा संगम देखने को मिलता है। माँ की कृपा सदा बनी रहे! जय माता दी! ????????

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile