भक्तों की नैया के खेवनहार हनुमान भजन लिरिक्स

भक्तों की नैया के खेवनहार हनुमान भजन में श्री हनुमान जी की कृपा और उनकी अपार भक्ति का गुणगान किया गया है। यह भजन हमें याद दिलाता है कि जब भी जीवन में मुश्किलों की लहरें उठती हैं, तो हनुमान जी ही वह सच्चे खेवनहार हैं, जो भक्तों की नैया को पार लगाते हैं। उनकी भक्ति में अटूट विश्वास रखने वाला व्यक्ति कभी भी संकट में नहीं फंसता।

Bhakto Ki Naiya Ke Khevanhar Hanuman Bhajan Lyrics

भक्तों की नैया के खेवनहार,
बल और बुद्धि का है भण्डार,
बड़ा बलवाला है मेरा बजरंगी,
अंजनी का लाला है मेरा बजरंगी।।

काँधे जनेऊ सोहे,
और हाथों में सुन्दर है घोटा,
बाहों में बाजूबंद,
और पहना है लाल लंगोटा,
माथे पे सोहे तिलक,
और कानों में बाला है,
मेरा बजरंगी,
अंजनी का लाला है मेरा बजरंगी।।

राम और लखन को,
अहिरावण से कपि ने छुड़ाया,
बालापन में इसने,
सूरज को मुख में दबाया,
तब से ही नाम पड़ा,
बजरंग बाला है,
मेरा बजरंगी,
अंजनी का लाला है मेरा बजरंगी।।

लाकर संजीवनी बूटी,
तूने लक्ष्मण के प्राण बचाया,
सागर को लाँघ करके,
तूने सीता का पता लगाया,
सोने की लंका को,
फूँक ही डाला है,
मेरा बजरंगी,
अंजनी का लाला है मेरा बजरंगी।।

ना ज्ञान ध्यान मुझमें,
मैं हूँ अंजान निपट अनाड़ी,
अनेकों भक्त तारे,
कब आएगी “परशुराम”की बारी,
श्रीमानस मण्डल,
की करता सदा रखवाला है,
मेरा बजरंगी,
अंजनी का लाला है मेरा बजरंगी।।

भक्तों की नैया के खेवनहार,
बल और बुद्धि का है भण्डार,
बड़ा बलवाला है मेरा बजरंगी,
अंजनी का लाला है मेरा बजरंगी।।

श्री हनुमान जी का स्मरण मात्र ही जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करता है।”भक्तों की नैया के खेवनहार हनुमान” भजन हमें यही सिखाता है कि जब भी जीवन में कठिनाइयाँ आएं, हमें सिर्फ अपने बजरंगबली का नाम लेना चाहिए, क्योंकि वे ही हर संकट को हरने वाले और सच्चे तारणहार हैं। जय श्री राम! जय बजरंगबली! 🚩

Share

Leave a comment