करे है ये तो सबके बिगड़े काम भजन लिरिक्स

करे है ये तो सबके बिगड़े काम भजन भगवान हनुमान जी की महिमा और कृपा का वर्णन करता है। जब भी भक्त किसी परेशानी में होते हैं, तो हनुमान जी संकट मोचक बनकर उनका उद्धार करते हैं। यह भजन उनकी शक्ति, भक्ति और करुणा को दर्शाता है, जिससे हर भक्त को आस्था और साहस मिलता है।

Kare Hai Ye To Sabke Bigde Kaam Bhajan Lyrics

दोहा –
जिनके दर पे जाने से,
बन जाते बिगड़े काम,
भक्तों के रखवाले है,
सालासर इनका धाम।

करे है ये तो सबके बिगड़े काम,
कलयुग का ये देव बड़ा,
सालासर इनका धाम,
करे हैं ये तो सब के बिगड़े काम।।

बालाजी है भोले भाले,
अपने भक्तों के रखवाले,
माँ अंजनी के लाल कहाये,
संकट पल में दूर भगाए,
सेवक ये श्री राम के प्यारे,
तू जपले इनका नाम,
करे हैं ये तो सब के बिगड़े काम।।

घर घर होती इनकी पूजा,
इनसे बढ़कर देव ना दूजा,
शनि भी इनकी शरण में आए,
मंगल का जो पाठ कराए,
संकट कटे मिटे सब पीरा,
जपले प्यारे नाम,
करे हैं ये तो सब के बिगड़े काम।।

सतयुग में भी इनकी चर्चा,
त्रेतायुग में दिया है पर्चा,
द्वापर युग में ध्वजा लहराई,
कृष्ण संग हनुमान गोसाई,
ऐसे वीर शिरोमणि को मेरा,
बारम्बार प्रणाम,
करे हैं ये तो सब के बिगड़े काम।।

करे है ये तो सबके बिगडे काम,
कलयुग का ये देव बड़ा,
सालासर इनका धाम,
करे हैं ये तो सब के बिगड़े काम।।

यह भजन हमें यह संदेश देता है कि हनुमान जी के बिना कोई संकट दूर नहीं हो सकता। अगर सच्चे मन से उनकी भक्ति की जाए, तो वे हर मुश्किल को आसान बना देते हैं। भक्तों को चाहिए कि हर दिन उनका स्मरण करें, उनका नाम जपें और उनकी सेवा में लीन रहें।

Share

Leave a comment