श्री बालाजी हनुमान की भक्ति का क्या कहना लिरिक्स

श्री बालाजी हनुमान की भक्ति का क्या कहना भजन श्री बालाजी हनुमान जी की अपार महिमा का बखान करता है। इस भजन के माध्यम से यह बताया जाता है कि हनुमान जी की भक्ति करने वाले भक्तों पर हमेशा उनकी कृपा बनी रहती है। जो भी श्रद्धा और प्रेम से उनका नाम जपता है, उसके जीवन में संकट नहीं टिकते और सफलता उसके कदम चूमती है।

Shree Balaji Hanuman Ki Bhakti Ka Kya Kahana Lyrics

श्री बालाजी हनुमान,
की भक्ति का क्या कहना,
श्री राम जी की सेवा को,
बनाया है गहना,
बनाया है गहना,
पहना ये गहना,
श्री बाला जी हनुमान,
की भक्ति का क्या कहना।।

राम नाम का है वो मतवाला,
हर पल जपे राम जी के माला,
बसें इनके हृदय में श्री राम,
इनका का क्या कहना,
श्री बाला जी हनुमान,
की भक्ति का क्या कहना।।

राम जी का बनके दूत निराला,
लंका में जा के जिसने डेरा डाला,
रावण हो गया परेशान,
इनका क्या कहना,
श्री बाला जी हनुमान,
की भक्ति का क्या कहना।।

लक्ष्मण को जब मूर्छा आई,
तब हनुमत ही बने सहाई,
संजीवनी से बचे प्राण,
इनका क्या कहना,
श्री बाला जी हनुमान,
की भक्ति का क्या कहना।।

सेवा सुमिरन उनको है भाता,
इसके सिवा कुछ नहीं सुहाता,
‘श्याम’ जपे वो राम का नाम,
इनका का क्या कहना,
श्री बाला जी हनुमान,
की भक्ति का क्या कहना।।

श्री बालाजी हनुमान,
की भक्ति का क्या कहना,
श्री राम जी की सेवा को,
बनाया है गहना,
बनाया है गहना,
पहना ये गहना,
श्री बाला जी हनुमान,
की भक्ति का क्या कहना।।

यदि आप जीवन में किसी परेशानी से गुजर रहे हैं या मन अशांत है, तो बालाजी हनुमान जी की भक्ति में लीन हो जाएं। उनके नाम का स्मरण करें, उनके भजन गाएं और पूरी श्रद्धा से उनकी आराधना करें। बालाजी महाराज की कृपा से जीवन के सभी ताले खुल जाएंगे और हर मनोकामना पूर्ण होगी। जय श्री बालाजी हनुमान जी! 🚩🙏

Share

Leave a comment